Honda CB350 BIKE: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के द्वारा अपने पोर्टफोलियो में कई नई-नई बाइक्स को शामिल किया जा रहा है। एक बार फिर से होंडा के द्वारा अपने पोर्टफोलियो में एक नई गाड़ी को शामिल किया गया है और इस गाड़ी का नाम है Honda CB350। इस बाइक को ₹200000 के एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतर गया है।
दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी Honda CB350
इसको दो वेरिएंट CB350 DLX & CB350 DLX PRO के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसकी कीमत क्रमशः ₹200000 और 288000 है। यह बाइक 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल यानी की 10 साल की वारंटी पैकेज के साथ मार्केट में आई है।
काफी शानदार है होंडा के इस बाइक का लुक
इस बाइक के अगर लुक की बात करें तो यह पूरी तरह से मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ मार्केट में आई है। कंपनी ने इस बाइक में LED हैंड लैंप,LED विंकर और LED टेल लैंप दिया है जो की इसके लुक को काफी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। इस बाइक में गोल शेप का हैंडलैंप, लंबे मेटल फेंडर फ्रंट फोर्क आदि देखने को मिलेगा।
CB350 BIKE Details
कंपनी ने अपनी इस बाइक को टोटल पांच कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा है। इसमें आपको पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रेशियस रेड मैटेलिक,मैट क्रेस्ट मैटेलिक,मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और मेट डुएन ब्राउन कलर मिलेगा। इस बाइक में डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही कंपनी के द्वारा Honda smartphone voice control सिस्टम दिया गया है।
CB350 BIKE engine details
कंपनी के द्वारा इस बाइक में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 348.36cc का सिंगल सिलेंडर BSVI OBD2-B कंप्लीट PGM-FI इंजन लगा हुआ मिलेगा जो की 5500rpm और 20.7hp का अधिकतम पावर और 3300rpm पर 29.4Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसका शानदार लुक आपको खूब पसंद आएगा और इसमें कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे