Honda : टू व्हीलर सेक्शन में हीरो अपना अच्छा खासा दबदबा बनाए हुए है, ऐसे में हीरो की सेल को मात देने अब होंडा ने काफी कड़ी टक्कर देते हुए अपनी एक नई बाइक लॉन्च कर डाली है. इस बार जो बाइक होंडा कंपनी द्वारा लॉन्च की गई है उसमें आपको बेहतरीन बेहतरीन फीचर्स एकदम कम कीमत में मिलने वाले है.
बता दें इस बाइक का नाम है Honda Livo Bike इस बाइक में ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए है जो सभी को आकर्षित कर रहे है. साथ ही इसका इंजन भी एकदम तगड़ा और धांसू दिया जा रहा है. आईए पूरी डिटेल Honda Livo Bike की नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानते है.
Honda Livo All Details
Honda Livo में मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी भी आपको दे देते है. इस होंडा की नई बाइक में आपको 18 इंच के अलॉय व्हील, कंबाइंड-ब्रेकिंग, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न प्रमोशन आदि जैसे सिस्टम मिलने वाले है.
Honda Livo Bike Engine
बता दें इस बाइक में आपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको 109 सीसी वाला इंजन मिलेगा. जिसकी क्षमता OBD2 कम्पलायंट इंजन वाली है. यह इंजन 8.67 bhp और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Honda Livo Price
Honda Livo बाइक की कीमत की पूरी जानकारी भी आपको बता देते है. बता दें इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत आपको ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में 78,500 रुपये पढ़ने वाली है. वहीं इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत आपको 82,500 रुपये पढ़ने वाली है. यह बताई गई कीमतें एक्स-शोरूम कीमत हैं. इसमें आपको 3 अलग अलग कलर ऑप्शन भी मिलेंगे, जिसमें आपको ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर दिए जा रहे है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें