Honda NX500: Honda बाइक निर्माता कंपनी एक ऐसी कंपनी है, जिसने आज के समय में करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. होंडा की अगर सभी बाइक्स की बात करें तो हर एक होंडा की बाइक लोगों के दिलों में जगह बनाएं हुए है. साथ ही बिक्री के पायदान पर ही टॉप 10 की लिस्ट में होंडा की बाइक्स हमेशा शामिल होती है.
इसी बीच इन दिनों युवा ज्यादातर ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है जो दिखने में एकदम दमदार और चलने में एकदम तूफानी और एडवेंचर करवा देने वाली हो, तो होंडा ने लॉन्च की है अपनी एक नई बाइक. इस होंडा की बाइक का नाम है Honda NX500 Sport’s Bike. इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और पूरा फाड़ू है. इसके अलावा इसमें अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिजिटल मिलेंगे. साथ ही इसमें अपको इंजन भी एकदम बेस्ट परफ्रोमेंस वाला दिया गया है. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी.
Honda NX500 Price
अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो आप इसकी बुकिंग शो रूम पर जाकर 10,000 रुपए के टोकन राशि के साथ कर सकते है. इसकी डिलीवरी अपको 2024 की फरवरी से मिलने लगेगी.
Honda NX500 All Features
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको 5 इंच का टीएफटी फुल-कलर टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी केबल, लो फ्यूल इंडिकेटर, म्यूजिक/वॉइस कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है.
NX500 Engine
इंजन की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें, Honda की इस बाइक में अपको 471cc, का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है.यह इंजन अपको 4-स्ट्रोक DOHC इंजन के तौर पर मिलेगा. यह इंजन आपको ट्विन-सिलेंडर लेआउट के साथ है. यह इंजन अपको 8,600 आरपीएम पर 46.5 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
NX500 Price
कीमत की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी एक्स-शोरूम कीमत आपको 5.90 लाख रुपए तक पढ़ने वाली है.
Samsung Galaxy S24 Series पर 53% डिस्काउंट, मात्र इतने रुपए में करें परचेज
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे