Honda NX500 कमाल के लुक में पेश, जानें तगड़ा तूफानी इंजन और कीमत

Honda NX500: होंडा की Honda NX500 शानदार लुक के साथ दबंग फीचर्स में अवेलेबल, जानिए कीमत और आधुनिक फीचर्स.

Honda NX500 : इंडियन ऑटो बाजार के अंदर एक से एक तूफानी बाइक्स आपको मिल जायेंगी, इसी बीच अब होंडा की एक और बाइक तूफानी लुक और डिज़ाइन के साथ तहलका मचा रही है.

यह होंडा की बाइक है Honda NX500 Bike, इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको एकदम तूफानी और फर्राटेदार मिलने वाले है. वहीं इसके लुक और डिज़ाइन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसका दबंग लुक अपको मिलने वाला है. इसके अलावा इसी में अपको इंजन एकदम तगड़ा मिलेगा.

Honda NX500 Price

बाइक की अगर कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इस बाइक की कीमत आपको करीब 5.90 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और अधिक हो जाती है. इस पर आपको फाइनेंस भी आराम से मिल जायेगा.

Honda NX500 All Features

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो इसके अंदर आपको सभी न्यू न्यू लेटेस्ट और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, नया 5-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट नेविगेशन, बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए है. इसके अलावा इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है जो आपकी राइड को आसान और सुरक्षित करने में सक्षम है.

Honda NX500 Engine

बात अगर इस होंडा NX500 में मिलने वाले इंजन की करें तो इसका इंजन आपको एकदम धाकड़ और दमदार मिलेगा. इस बाइक में अपको एक 471cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन अपको 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. यह बाइक अन्य बाइक को दमदार टक्कर देने वाली है. बता दें कंपनी की ओर से यह बाइक जल्द लॉन्च होकर तबाही मचाने वाली है. बाइक की बुकिंग लोग अभी से कर रहे है.

 

New Rajdoot Bike मचा देगी तहलका, जानें खास फीचर्स और कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles