Honda Shine: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर कई सारी बाइक मौजूद है, जो अच्छी सेल्स करते हुए नजर आ रही है. वहीं अगर टू व्हीलर सेक्शन के अंदर 125सीसी वाली बाइक की बात करें तो, इस सेगमेंट में होंडा की होंडा शाइन अच्छी सेल करते हुए पाई जा रही है. तो अगर आप भी 125सीसी वाले इंजन की बाइक लेने की सोच रहे है. तो होंडा शाइन इस लिस्ट के अंदर सबसे ऊपर है.
होंडा शाइन न केवल बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट है. बल्कि इसके अंदर मौजूद सभी फीचर और फंक्शन भी काफी अच्छे दिए जाते है. इसके अलावा इस बाइक की कीमत भी ज्यादा नहीं है. आइए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से जानते है.
Honda Shine Engine
सबसे पहले आपको होंडा शाइन बाइक के इंजन की जानकारी दे देते है. इस बाइक के अंदर आपको 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने वाला है. यह इंजन एक ऐसा इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 10.74 bhp का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सफल रहने वाला है. इस बाइक में आपको 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद मिलेगा. इसके अलावा इसका माइलेज आपको 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलने वाला है.
Honda Shine Price
कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें होंडा शाइन को आप ऑटो बाजार के अंदर 90 हजार रुपये की कीमत पर खरीद सकते है. लेकिन अगर आप इसका न्यू मॉडल ज्यादा पैसे होने के कारण नहीं लेना चाहते. तो आप इसका ऑनलाइन सेकेंड हैंड मॉडल भी खरीद सकते है.
खरीदें सेकेंड हैंड मॉडल
अगर आप सस्ते दाम में होंडा शाइन का सेकेंड हैंड मॉडल लेने की सोच रहे है तो आपको पहला ऑफर Olx वेबसाइट पर मिल जायेगा. यहां आपको होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट हुआ मिलेगा. बाइक का कलर मरून है. एकदम अच्छी कंडीशन में यह बाइक अवेलेबल है. यह बाइक अब तक केवल 18,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. कीमत के मामले के यह बाइक आपको यहां लिस्ट मिलेगी कुल 35,000 रुपये की कीमत तक.
इसके अलावा एक और मॉडल बिक्री किया है है बाइक की बिक्री के लिए. यह मॉडल 2016 मॉडल है होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक का. इसको भी olx ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया है. इसे केवल 21,399 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है. यहां इसकी कीमत लिस्ट है 37,500 रुपये. बाइक का कलर ब्लैक है.
तीसरा ऑफर आपको होंडा शाइन (Honda Shine) बाइक के 2015 मॉडल पर मिल रहा है. यह बाइक आपको Olx वेबसाइट पर लिस्ट मिलेगी. बाइक केवल 22,000 किलोमीटर तक चली हुई है. एकदम मेंटेन और अच्छी कंडीशन में यह दी जा रही है,जिसकी कीमत 25,000 रुपये रखी है.
HONDA ACTIVA SCOOTER इत्ती सस्ती कीमत में खरीदें, जानें फाड़ू ऑफर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें