
Honda Shine : भारतीय ऑटो सेक्टर के अंदर हर एक ग्राहक ऐसी बाइक लेना पसंद करता है, जिसका माइलेज एकदम मस्त और जबरदस्त हो. तो अगर आप भी कोई ऐसी बाइक लेने वाले है जो माइलेज के मामले में बेस्ट हो. तो ऐसे में होंडा की होंडा शाइन Honda Shine का नाम सबसे पहले आता है. होंडा की होंडा शाइन के दो वेरिएंट में ऑटो बाजार में पेश है. पहला 125cc वाला वेरिएंट और दूसरा 100cc वाला वेरिएंट. दोनों ही वेरिएंट अच्छी बिक्री कर रखे है.
लगातार दोनों वेरिएंट की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में अब होंडा द्वारा होंडा शाइन को New Hond Shine कर अपडेट लुक के साथ लॉन्च कर डाला है. इसमें आपको अब अपडेट फीचर और अपडेट इंजन मिलने वाला है.दोनों वेरिएंट के अलावा इस नए वेरिएंट में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसको देख ग्राहकों का मन भी प्रसन्न हो जायेगा. तो आइए जानते है न्यू होंडा शाइन की पूरी डिटेल्स.
न्यू होंडा शाइन वर्जन
नई होंडा शाइन होंडा द्वारा 115सीसी इंजन में मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट में खबर आई है कि होंडा इसके 115सीसी वाले इंजन पर काम कर रही है. इस मॉडल में आपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. साथ ही इसका माइलेज भी बेस्ट रहने वाला है.
होंडा शाइन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको नई होंडा अपकमिंग शाइन में आपको डिजिटल और फुल्ली स्कर्ट और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.
न्यू होंडा शाइन की कीमत
न्यू होंडा शाइन की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब ₹85,000 की कीमत तक. ये इसकी शो रूम कीमत रहने वाली है. मिली हुई सारी जानकारी एक रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है, अभी ऑफिशियल तौर पर पूरी तरह से होंडा मोटर्स द्वारा यह फैसला नहीं किया गया है कि इस इंजन वाली बाइक को कब तक लॉन्च किया जायेगा.
दीवाली धमाका! मात्र 17 हजार में लाएं Yamaha R15 V4 बाइक, जानें EMI डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे