Honda ने की हीरो की वैल्यू डाउन, लॉन्च हुई किलर फीचर्स वाली बाइक

Honda: सबसे ज्यादा अधिक बिकने वाली बाइक ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में हीरो होंडा की ही होती है

Honda: सबसे ज्यादा अधिक बिकने वाली बाइक ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में हीरो होंडा की ही होती है.ऐसे में अब होंडा की बाइक हीरो से ज्यादा चर्चा में दिख रही है. अगर आप भी कोई अच्छे और ज्यादा माइलेज की बाइक लेने की प्लान कर रहे है. तो ऐसे में अब आप होंडा की एक नई बाइक पेश हुई है उसे अपना बना सकते है.

दोस्तों अब होंडा ने हीरो को पीछे करने का काम करने की पूरी तैयारी कर ली है. जी हां दोस्तों अब होंडा ने लॉन्च कर डाली है अपनी नई Honda SP 125 2023 New Updated Model जिसमें आपको अब एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.साथ ही इसका इंजन भी एकदम दमदार और सॉलिड है. आईए जानते है पूरी डिटेल से इस Honda SP 125 2023 New Updated Model की फुल इंफो.

Honda SP 125 2023 New Updated Model Engine

Honda SP 125 2023 के इंजन की बात करें तो इसमें एक दमदार और सॉलिड इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको 125cc के PGM-FI इंजन दिया जा रहा है. जो 10.88PS की मैक्सिमम पावर और 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

Honda SP 125 2023 Maylage

Honda SP 125 2023 के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको दिया जा रहा है करीब 60-65 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज. टैंक इसमें फ्यूल के लिए 11 लीटर दिया गया है.

Honda SP 125 2023 All New Features

अगर हम बात करें तो Honda SP 125 2023 के फीचर्स की तो इसमें आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल लो फ्यूल इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Honda SP 125 2023 Price

अगर हम बात करें तो, Honda SP 125 2023 की कीमत आपको अलग अलग वेरिएंट की अलग अलग पढ़ने वाली है. इसमें आपको ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट्स मिलने वाले है. ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब एक्स शोरूम कीमत पर करीब 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत पढ़ने वाली है एक्स शोरूम कीमत पर 89,131 रूपये में.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles