धाकड़ इंजन के साथ Honda SP 125 बाइक लाएं तूफानी फीचर्स संग घर, जानें कीमत

Honda SP 125 Bike: होंडा का Honda SP 125 Bike धाकड़ इंजन संग फर्राटेदार स्पीड में लाएं घर, जानिए कीमत की डिटेल्स.

Honda SP 125 Bike: अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं तो होंडा द्वारा लॉन्च की गई है धाकड़ इंजन वाली तूफानी फीचर्स के साथ बेहतरीन बाइक. इस बाइक का नाम सबसे पहले अपको बता देते है. इस बाइक का नाम है Honda SP 125 Bike

इसमें अपको धाकड़ इंजन दिया जा रहा है जो फर्राटेदार परफॉर्मेंस के साथ आपको मिलेगा. इसके अलावा इसके अंदर अपको सभी डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी दिए जा रहे है. आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी.

इंजन की जानकारी जानें

इंजन की भी आपको जानकारी दे देते है. इस होंडा की होंडा एसपी 125 धाकड़ बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन में आपको तगड़ा वाला सिंगल-सिलेंडर 124cc का इंजन दिया जाने वाला है. यह बाइक आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी. यह इंजन आपको देगा 10.7bhp पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट इसमें अपको होने वाला है. माइलेज के मामले में आपको तकरीबन इसमें 68Kmpl तक का माइलेज आराम से मिलेगा. अपको बता दें यह बाइक स्पोर्ट्स एडिशन में लेटेस्ट एमीशन मानक BS6, OBD2 आधारित PGM-FI इंजन के सपोर्ट में अपको मिलेगी. इस बाइक का इंजन बाकी अन्य स्पोर्ट्स बाइक को तगड़ी टक्कर देने में सक्षम रहता है.

फीचर्स की जानकारी जानें

बात अगर करें इस होंडा की होंडा SP125 में मिलने वाले सभी फीचर्स की तो अपको बता दें इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, बॉडी पैनल, एलॉय व्हील्स पर फ्रेश वाइब्रेंट धारियों, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

कीमत की जानकारी

अगर इस स्पोर्ट बाइक Honda SP 125 बाइक की कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसके ड्रम वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 86,747 रुपए से शुरू है. इसके अलावा इसके ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 91,294 हो जाती है. आप इसको फाइनेंस पर भी ले सकते है.

फर्राटेदार स्पीड के साथ न्यू लुक ने लॉन्च होगी Yamaha RX 100 मिलेंगे यह सभी तूफानी फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles