Honda : भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में अगर सबसे अधिक बाइक कोई बिकती है तो वो कोई और नहीं बल्कि हीरो की बाइक होती है. उसके बाद अगर किसी बाइक का सबसे अधिक बिकने में नंबर आता है तो उस लिस्ट में के नाम शामिल है होंडा का. आम तौर पर हीरो और होंडा एक दूसरे को काफी कड़ी और जबरदस्त टक्कर देती है. हर एक मॉडल दोनों कंपनी का अच्छे पायदान पर सेल्स करता है.
ऐसे में अब खबर है की हीरो को पीछे करने और अपनी सेल्स को हीरो से आगे करने होंडा ने लॉन्च की है अपनी एक बिंदास और किलर लुक वाली बाइक. इस होंडा के बाइक के फीचर्स एकदम क्रेजी कर देने वाले दिए गए है.
बता दें होंडा की इस बाइक का नाम है Honda SP 160 Bike इसमें आपको लुक बेहतरीन और शानदार होने के साथ साथ कई सारे डिजिटल और एडवांस फीचर्स भी दिए जा रहे है. आईए नीचे इस Honda SP 160 Bike की जानकारी जान लेते है.
Honda SP 160 का धांसू और सॉलिड इंजन
आपको बता दें कि होंडा कंपनी की द्वारा इस बाइक के अंदर आपको एक एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 162.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. इस इंजन की क्षमता यानि की पावर करीब 12.9hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क करेगा.
Honda SP 160 की कीमत
Honda SP 160 बाइक को होंडा द्वारा दो अलग अलग वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. दोनो वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. भारतीय ऑटो सेक्टर के बाजार में इस बाइक की शुरू कीमत आपको पढ़ने वाली है तकरीबन 1,09,800 रुपये की कीमत पर. इसको आप फाइनेंस प्लान पर भी अपना बना सकते है. जिसके जरिए आपको आसान किस्त हर महीने देनी होगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें