Honda SP 160 : इन दोनों ऑटो बाजार के अंदर एक बाइक सबको रफू चक्कर करती हुई नजर आ रही है. यह बाइक किसी और कंपनी की नहीं, बल्कि होंडा की है जो हीरो को भी मात दे रही है. बता दे होंडा की इस बाइक का नाम है होंडा एसपी 160 बाइक. यह बिक्री जमकर बिक्री करते हुए अपने स्पोर्ट लुक से युवाओं के दिलों पर राज कर रही है.
इस होंडा की Honda SP 160 Bike के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो इसके सारे फीचर आपको डिजिटल और तूफानी मिलने वाले है. इसके अलावा इसके इंजन की जानकारी दे तो अपको बता दें इंजन इसका बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए फेमस हो रहा है. इसके अलावा और क्या इसमें अपको मिलेगा आइए जानते है. साथ ही इस बाइक की कीमत भी जान लेते है.
HONDA SP 160 की कीमत
कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी कीमत आपको भारत के ऑटो बाजार में इसकी ऑन रॉड पढ़ने वाली है करीब 1,39,031 रुपया तक. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह सुविधा भी दी जा रही है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन आपको लेकर कंपनी को कुल 12,315 रुपए की डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद आपको हर महीने सिर्फ 4,562 रुपए की किस्त ईएमआई के तौर पर देनी है. यह लोन आपको बैंक को 10% के इंटरेस्ट रेट पर देना होगा.
HONDA SP 160 का तगड़ा इंजन
Honda SP 160 बाइक के अंदर मिलने वाले इंजन के बारे में अगर बात करें तो इसमें आपको तगड़ा इंजन दिया जाने वाला है. इसमें अपको तगड़ा और बेस्ट रफ्तार के साथ 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो आपको 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जनरेट करने में सफल रहता है.
HONDA SP 160 FEATURE
HONDA SP 160 के फीचर होने वाले है सभी डिजिटल. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, LED टेल लाइट , LED हेडलाइट, 12 लीटर की टंकी आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
31km के माइलेज के साथ Maruti Alto अब इतने में होगी पेश, जानें न्यू फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे