HONDA SP 160 केवल 4,562 रुपए की किस्त पर बनाएं अपनी, जानें पूरी डिटेल

Honda SP 160: होंडा की होंडा एसपी 160 बाइक अब धुआंधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स में इतने में खरीदें. जानें पूरी फाइनेंस डिटेल्स.

Honda SP 160: नई और महंगी बाइक्स को टक्कर देने के लिए होंडा द्वारा पेश की गई है एक न्यू स्पोर्ट बाइक. इस होंडा की स्पोर्ट बाइक का नाम है Honda SP 160 Bike इस बाइक का लुक और इसका डिजाइन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है.

वहीं आजकल युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का क्रेज काफी देखा जा रहा है. ऐसे में होंडा ने इसी सबको ध्यान में रख के अपनी इस होंडा एसपी 160 स्पोर्ट्स बाइक की लॉन्च किया है. इसमें मौजूद इंजन एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया गया है. इसके अलावा बात अगर इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की करें तो सभी फंक्शन इसके एकदम लेटेस्ट और न्यू है, जो की पूरे डिजिटल वे में दिए है. आइए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में जानते है.

HONDA SP 160 की कीमत जानिए

सबसे पहले आपको होंडा एसपी 160 बाइक की कीमत की जानकारी देते है. इस हौंडा SP 160 बाइक की कीमत होंडा के शो रूम पर 1,39,031 रुपए है. यह कीमत ऑन रोड कीमत है. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने का विचार कर रहे है तो यह सुविधा भी दी जा रही है.

फाइनेंस के जरिए आप इस बाइक की केवल 12,315 देकर डाउन पेमेंट के तौर और खरीद सकते है. इसके बाद आपको हर महीने 4,562 रुपए की ईएमआई देनी होगी. यह ईएमआई आपको 36 महीने तक देनी होगी.

HONDA SP 160 का धांसू इंजन

इंजन के मामले में इस न्यू Honda SP 160 बाइक में आपको तगड़ा वाला इंजन दिया जा रहा है. इसमें अपको मिल रहा है 162.71cc का एयर कूल्ड इंजन, जो कि 13.46 PS @ 7500 rpm की पावर जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.

HONDA SP 160 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इस होंडा की HONDA SP 160 के फीचर आपको सभी डिजिटल मिलेंगे. इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, LED टेल लाइट , LED हेडलाइट ,ओडोमीटर , स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए गए है9

HONDA SP 160 का बिंदास माइलेज

माइलेज के मामले में इसमें आपको लगभग 50 KMPH का माइलेज मिलने वाला है. यह बाइक टॉप स्पीड के मामले में आपको तकरीबन 115 KMPH तक की टॉप स्पीड देगी.

Hero Splendor Plus गज़ब के लुक के साथ लॉन्च, न्यू इंजन और न्यू फीचर्स अवेलेबल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles