Home ऑटो ऑटो सेक्टर में HONDA SP125 बाइक के लुक ने काटा गदर, शानदार...

ऑटो सेक्टर में HONDA SP125 बाइक के लुक ने काटा गदर, शानदार फीचर्स संग कीमत कम

HONDA SP125 : Honda की नई स्पोर्ट्स बाइक ने एंट्री कर ऑटो सेक्टर में धूम मचा दी है.

HONDA SP125 : भारतीय ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में होंडा की गाड़ियां ऐसी तगड़ी सेल करती है कि लोग भी हैरान रह जाते है. होंडा की बाइक न केवल उसके लुक के लिए पसंद की जाती हैं बल्कि इसका माइलेज भी एकदम शानदार रहता है.

तो अगर आप भी शानदार लुक में होंडा की बाइक लेने वाले हैं, तो अब ऑटो सेक्टर में मौजूद है एक नई लुक वाली होंडा की बाइक जिसका नाम है HONDA SP125 Bike, इसका लुक काफी अमेजिंग दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर नई टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए हैं जो की स्मार्ट और एडवांस है. इसके अलावा इसका दमदार इंजन सड़कों पर फर्राटे काटते हुए दिखेगा. तो आईए फुल डिटेल आपको होंडा की इस बाइक की दे देते है.

कीमत

सबसे पहले आपको होंडा के इस स्पोर्ट बाइक की कीमत की जानकारी दे देते है. होंडा की इस बाइक यानि HONDA SP125 स्पोर्ट्स बाइक की कीमत शो रूम पर रखी गई है 90,567 रुपये तक की कीमत पर, वहीं ऑन रोड इसका प्राइस और हाई हो जाता है. इसके अलावा इस बाइक को आप तीन अलग अलग वेरिएंट के खरीद सकते है. साथ ही ग्राहकों को इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. जिसके तहत आप डाउन पेमेंट पर इसको सस्ती कीमत में खरीद सकते है.

HONDA SP125 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

होंडा की इस बाइक सभी फीचर्स आपको एकदम नए और डिजिटल वाले दिए जा रहे हैं. इसके आपको लो फ्यूल इंडिकेटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, इमरजेंसी ब्रेक, आदि जैसे सभी फीचर्स लभालभ मिलेंगे.

HONDA SP125 इंजन

इंजन के मामले में इसमें आपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. इस बाइक के अंदर आपको 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिए जा रहा है. जो कि 10.87 PS @7500 rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. इसके अलावा इसमें अपको चार कॉलर ऑप्शन दिए जा रहे है. चारों कॉलर काफी अट्रैक्टिव दिए जा रहे है.

https://vidhannews.in/auto/yamaha-mt-bike-new-bike-yamaha-bike-yamaha-sports-bikes-auto-auto-news-02-10-2023-72116.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

 

 

Exit mobile version