Honda SP125 Sports Edition: अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक चलाने के शौकीन है. तो अपको भारत के ऑटो सेक्टर के अंदर टू व्हीलर सेक्शन में कई सारे बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स बाइक मिल जाएंगी. हर एक बाइक अपने अलग लुक और अपने खास फीचर्स के किए अच्छी सेल्स करती है. इसी बीच अब होंडा द्वारा लॉन्च की गई है धुआंधार लुक वाली स्पोर्ट बाइक.
इस होंडा की स्पोर्ट्स बाइक का नाम है Honda SP125 Sports Edition बाइक. इसमें अपको तगड़ा इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स अवेलेबल मिलेंगे. बाकी की अन्य डिटेल्स आइए जानते है पूरे देश से इस बाइक की.
Honda SP125 Sports Edition Price Details
कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें, इस बाइक की कीमत आपको शो रूम पर 90,567 रुपये की पढ़ने वाली है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और बढ़ जाती है. इसके अलावा इसपर फाइनेंस प्लान भी दिए जा रहे है.
Honda SP125 Sports Edition Engine
इस बाइक यानि होंडा एसपी125 स्पोर्ट्स एडिशन (Honda SP125 Sports Edition) के इंजन की जानकारी दे तो अपको बता दें. इसके इंजन में आपको BSVI OBD2 नॉर्म्स पर आधारित वाला PGM-FI इंजन मिलेगा. इसके आपको दिया जा रहा है तगड़ा वाला सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का दमदार इंजन. यह इंजन क्षमता के मामले में 10.7 bhp की अधिकतम पावर के साथ में 10.9 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है.
Honda SP125 Sports Edition All Function
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो अपको इसमें सभी फीचर्स मिलेंगे डिजिटल वाले. डिजिटल के तौर पर इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर , यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा सभी सेफ्टी फीचर्स भी इसमें दिए जा रहे है.
Revolt RV400 Electric Bike खास फीचर्स के साथ लंबी रेंज में भरेगी फर्राटे, जानिए कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे