
Honda : हमेशा हर एक टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियां कुछ ना कुछ अपने नए नए और अलग अलग मॉडल्स वाली बाइक लॉन्च करती रहती हैं. जिसे देख ग्राहक एकदम से लेने का मन भी बना लेते है. इसी के चलते ही जानी मानी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी होंडा ने अपनी एक नई बाइक मार्केट में पेश करने की तैयारी कर सबको हैरान कर डाला है.
होंडा की इस बाइक के लुक और डिज़ाइन को देखकर आपका मन भी उस पर ललचा जायेगा. सबसे पहले आपको बताते हैं इस बाइक का नाम क्या है. Honda की इस बाइक का नाम है Honda Msx 125. बात अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता करें तो इसके फीचर्स भी आपको बेहद पसंद आने वाले है. चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे डिटेल से.
Honda Msx 125 के फीचर्स
बात करें इस Honda Msx 125 के शानदार फीचर्स की तो होंडा की इस नई बाइक में आपको सारे फीचर्स डिजिटल वाले मिलेंगे. डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, बैटरी इंडिकेटर, इंजन इंडिकेटर, एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जा रहें है.
Honda Msx 125 का इंजन
Honda Msx 125 में आपको 2-valve air-cooled सिंगल सिलेंडर 124.9cc का दमदार इंजन दिया जायेगा. जो कि 7000 rpm पर 9.7HP की पावर और 5500 rpm 10.9 Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
Honda Msx 125 का माइलेज
Honda Msx 125 के दमदार माइलेज की बात की जाये तो कंपनी द्वारा ये दावा है कि इस नई Honda Msx 125 में आपको लगभग 65kmpl का माइलेज मिलने तय है.
Honda Msx 125 की कीमत
Honda Msx 125 बाइक की कीमत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के ऑटो सेक्टर में इस बाइक की कीमत 80 हजार के आस-पास रहने वाली है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. अधिकारिक कीमत अभी तय नहीं हुई है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें