Home ऑटो कोहरे में ड्राइव करते हुए इन बातों का रखें ख्याल, सफर होगा...

कोहरे में ड्राइव करते हुए इन बातों का रखें ख्याल, सफर होगा बेहद ‘आसान’

कार एक्सपर्ट बताते हैं कि सड़क पर दुपहिया या चार य रखें और आगे चल रही गाड़ी से उचित गति बनाए रखें। इसके अलावा विंडो और विंडस्क्रीन साफ़ रखें।

How to Drive in Fog:पूरे उत्तर भारत में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है, ऐसे में सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो जाती है। कार एक्सपर्ट कहते हैं कि इस दौरान हमें सड़क पर स्कूटी, बाइक या कार चलाते हुए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे सफर आसान होगा और हम किसी भी सड़क हादसे से आसानी से बच सकते हैं। कई बार कोहरे के चलते कार के शीशे पर धुंध हो जाती है, जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है।

सड़क पर डिवाइडर से दूरी बनाकर रखें

आइए आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं, जिसे फॉलो करके आप इस कोहरे में भी बड़ी आसानी से अपनी कार चला सकते हैं। जानकार मानते हैं कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय, सड़क पर पूरा ध्यान रखें और सड़क, डिवाइडर पर बनें व्हाइट निशानों को फॉलो करें। कोहरे में कार चलतो हुए मोबाइल फोन पर कतई बात न करें।

बार-बार ओवरटेक करने से बचें

जानकारों की मानें तो कोहरे में जब विजिबिलिटी कम होती है तो कार में तेज आवाज में गाने सनने से परहेज करें। दिन में भी अपनी फॉग लाइट जलाकर चलें। इसके अलावा हमेशा अपनी हेडलाइट्स ऑन रखें। तेज रफ्तार में कार न चलाएं। बार-बार ओवरटेक न करें। कोहरे में सड़क गीली होती है, जिससे टायर फैक्शन कम हो जाती है।

विंडो और विंडस्क्रीन साफ रखें

कार एक्सपर्ट बताते हैं कि सड़क पर दुपहिया या चार य रखें और आगे चल रही गाड़ी से उचित गति बनाए रखें। इसके अलावा विंडो और विंडस्क्रीन साफ़ रखें। कोहरे की वजह से कार की विंडो और विंडस्क्रीन पर धुंध जम सकती है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। कार के शीशे साफ़ रखने के लिए माइक्रोफाइबर तौलिया यूज कर सकते हैं।

हैजर्ड लाइट्स का यूज करें

कोहरे में hazard lights ऑन करके चलाएं। टर्न लेते हुए हमेशा इंडकेटर का यूज करें। ताकि अन्य वाहनों को आपकी मौजूदगी का पता चल सके। जिन रास्ते को जानते हुए हमेशा उसे ही यूज करें। शॉर्ट कट लेने के चक्कर में नया रास्ता न लें। तय गति सीमा में ही वाहन चलाएं, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

Exit mobile version