Home ऑटो इंडियन ऑटो बाजार में ये Hybrid Cars है काफी मशहूर, जानिए इनके...

इंडियन ऑटो बाजार में ये Hybrid Cars है काफी मशहूर, जानिए इनके लग्जरी फीचर्स और कीमत

Hybrid Cars: यह सभी कारें इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर फोर व्हीलर क्षेत्र में है बेस्ट हाइब्रिड इंजन वाली गाड़ियां.

Hybrid Cars: आजकल सभी लोग अपने पास अपनी मनपसंद कार रखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हर एक कार निर्माता कंपनी भी बेहतरीन लुक के साथ धुआंधार इंजन वाली ग्राहकों को दिलों पर राज करने वाली गाडियां लॉन्च कर रही है. इसी बीच इन दिनों एक सर्वे में यह भी पाया गया है कि ज्यादातर आप भारत के लोग हाइब्रिड कार ही खरीद रहे है.

Hybrid Cars की बिक्री में भारत के ऑटो बाजार के अंदर इजाफा होता हुआ देखा गया है. इस सेक्शन के अंदर लोगों को कारें इसलिए पसंद आ रही है क्योंकि इनमें ज्यादा माइलेज प्रदान हो जाता है.. वहीं इसमें आपको इलेक्ट्रिक कार का भी ऑप्शन मिल जाता है. तो अगर आप भी हाइब्रिड इंजन वाली कार लेने की सोच रहे है, तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं टॉप की लग्जरी हाइब्रिड इंजन कर पॉपुलर कार की लिस्ट की जानकारी.

Toyota HyRyder

हाइब्रिड कार वाली लिस्ट में सबसे ऊपर और सबसे पॉपुलर कार है टोयोटा की Toyota HyRyder कार. टोयोटा कंपनी द्वारा इस कार को दो अलग अलग इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें पहले इंजन की अगर बात करें तो इसका पहला इंजन 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है, जो 103PS का अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसका दूसरा इंजन आपको दिया जाता है 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन पर आधारित. जो 116PS की कंबाइंड पॉवर बनाता है.

वहीं इसमें अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक और आधुनिक दिए जाते हैं. वहीं कीमत के मामले में इसकी कीमत आपको शो रूम पर 10.86 लाख रुपये से शुरू होकर 19.99 लाख रुपये तक मिलेगी. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और भी बढ़ जाती है. इसके अलावा इस गाड़ी को खरीदने के लिए फाइनेंस ऑफर भी दिया जा रहा है.

Honda City Hybrid

इसके अलावा बेस्ट हाइब्रिड कार के इंजन वाली लिस्ट में होंडा की
Honda City Hybrid कार भी शामिल है. कंपनी द्वारा इसके लुक को बहुत ही खूबसूरत और हटके दिया गया है. इसमें अपको इंजन दिया तगड़ा वाला दमदार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाला.इसके इंजन की पॉवर अपको 126Ps का अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं माइलेज के मामले में आपको इसमें 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. वहीं इस कार की कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी कीमत आपको 18.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये तक मिलती है, जो आपको शो रूम प्राइज बताई गई है.

Maruti Suzuki Invicto

अगली बेस्ट हाइब्रिड कार अपको ऑटो सेक्टर के अंदर मिलेगी मारुति की Maruti Suzuki Invicto. इसके अंदर आपको दमदार धांसू तगड़ा वाला 2.0 लीटर का हाइब्रिड इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन 186PS और 206Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.यह कार अपको तकरीबन 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा आपको इस कार की कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दे इसकी कीमत आपको 24.82 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये तक पढ़ने वाली है.

Best Mileage Cars: माइलेज के मामले में इन सभी कारों का चलता है सिक्का, जानिए पूरी लिस्ट

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version