Home ऑटो अब Maruti Baleno का क्या होगा? आ गई Hyundai की नई कार...

अब Maruti Baleno का क्या होगा? आ गई Hyundai की नई कार Bayon

Hyundai Bayon ये कार केवल 10.70 सेकंड में 0-100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेगी। Hyundai Bayon में क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाई पावर मिलेगी।

Hyundai Bayon
Hyundai Bayon

Hyundai Bayon: इंडियन कार बाजार में पांच सीटर सस्ती गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं। इसी को देखते हुए साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई कार लेकर आई है। ये कार बाजार में Maruti Baleno को टक्कर देगी। हुंडई की इस नई कार की लंबाई 4180 mm और चौड़ाई 1775 mm की है। ये धाकड़ कार 1.0 लीटर का इंजन पावर के साथ मिलेगी।

Hyundai Bayon के स्पेसिफिकेशन

Bayon में 1500 mm की हाइट मिलेगी, जो इसे हाई एंड लुक मिलेगी। ये फॉर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा, इस फीचर में कार के चारों पहियों पर पावर सप्लाई होती है और तेज रफ्तार मिलती है। कार में 2580 mm का व्हीलबेस दिया गया है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना और निकाला आसान है। इस स्टाइलिश कार में 40 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ मिलेगी। हुंडई की इस कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Hyundai Bayon का इंजन पावर और स्पीड

ये कार केवल 10.70 सेकंड में 0-100 km/h तक की स्पीड पकड़ लेगी। Hyundai Bayon में क्रूज कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाई पावर मिलेगी। यह कार 183 km/h की टॉप स्पीड देगी। खराब रास्तों पर हाई पावर के लिए कार में 100 hp की पावर जनरेट करेगी। इसमें सीट बेल्ट रिमांडर औश्र डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

Hyundai Bayon में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

ये कार छह एयरबैग के साथ मिलती है, कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे 2025 ऑटो एक्सो में पेश किया जाएगा। ये धकाड़ कार अलॉय व्हील के साथ मिलेगा। इसमें हाई स्पीड के साथ फैमिली के लिए बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

ये भी पढ़े- नई SUV कार Qashqai, दमदार लुक्स और हाई माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर। 

Exit mobile version