Hyundai Casper के लुक से ऑटो सेक्टर में मची धूम, इंजन फाड़ू और कीमत इतनी

Hyundai Casper : हुंडई की एक नई जबरदस्त इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक वाली गाड़ी ने मचा दी ऑटो सेक्टर में धूम.

Hyundai Casper : नई नई गाड़ियों के बीच दस्तक दे चुकी है हुंडई की एक नई गाड़ी. ऑटो सीटर में इस गाड़ी के चर्चे काफी होते हुए दिख रहे है. इसका इंटीरियर और साथ ही एक्सटीरियर सबके दिलों को छू रहा है. सबसे पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. हुंडई की इस गाड़ी का नाम है Hyundai Casper हुंडई कैस्पर.

हुंडई की इस नई गाड़ी के अंदर आपको सभी आधुनिक और डिजिटल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू दिया गया है, जो सड़कों पर फर्राटे भरने के साथ साथ बाकी की अन्य एसयूवी को टक्कर देगा. बाकी अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी भी आइए जानते ही पूरी डिटेल से नीचे इस आर्टिकल में.

Hyundai Casper का फाड़ू इंजन

हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) के अगर फाड़ू इंजन की बात करें तो संभावना जताई जा रही है कि इसके आपको एक 999 सीसी का पॉवरफुल इंजन मिलने वाला है. जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर देने में सक्षम रहने वाला है. वहीं अगर इसके लॉन्च डेट की जानकारी दें तो अभी ऑफिशियल तौर पर कोई पुष्टि कंपनी द्वारा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि इसको 2023 दिसंबर के महीने में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. वहीं यह Hyundai Casper माइलेज के मामले में आपको लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है. फ्यूल कैपेसिटी इस गाड़ी की कम से कम 40 लीटर तक दी गई है.

Hyundai Casper की कीमत

इंडियन ऑटो सेक्टर में अगर हुंडई की इस गाड़ी की कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दें पूरी तरीके से इसकी कीमत अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन अनुमान है इसकी कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये से शुरू हो सकती है. बाकी की इसकी कीमत और इसके लॉन्च डेट की स्पष्टीकरण जानकारी कंपनी द्वारा ही दी जाएगी. साथ ही इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की साइट पर जाकर विजिट कर सकते है.

Safest Cars: इन सभी गाड़ियों में मिलेंगे सुरक्षा के लभालभ फीचर्स, जानें कीमत और इंजन

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles