Hyundai Creta 2025: इंडियन कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां आई और गई, लेकिन एक कार है, जिसका ऑप्शन आज तक कोई नहीं मिल पाया है। लोग दबाकर इस कार को खरीदते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta की। नए साल पर इसके नए कलर और ऑफर मिलेंगे। आइए आपको इस कार के फीसर्च और कीमत के बारे में बताते हैं।
Hyundai Creta की माइलेज कितनी?
ये स्मार्ट कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इस 5 Seater Car में मिलता है 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 20.7 kmpl तक की माइलेज देती है। इस धांसू कार में 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस SUV कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Hyundai Creta में मस्कुलर फ्रंट लुक
इस कार में मस्कुलर लुक और रियर लाइट को बेहद ट्रेंडी शेप दिया गया है। ये कार 10.25-इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आती है। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है, ये सिस्टम सेंसर से चलता है, जो हादसे से बचाव के लिए अलर्ट जारी करता है। फिलहाल Hyundai Creta पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है, ये कार सीएनजी में नहीं मिलती है। ये हाई माइलेज कार है, जिसमें मैक्सिमम 1497 cc का इंजन पावरट्रेन आता है।
Hyundai Creta की कीमत कितनी?
इसमें हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम दिया गया है, ये सिस्टम कार को ढलान पर पीछे खिसकने से रोकता है। यह कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। बाजार में ये कार Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है। इसमें वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है।
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…