सबसे ज्यादा बिक रही Hyundai की ये कार, हर दिन 550 लोग खरीद रहे, जानें कीमत

Hyundai Creta कार में रियर सीट पर एसी वेंट, पावर विंडो, चाइल्ड एंकरेज दिया गया है। यह धाकड़ कार H-शेप्ड LED DRLs और पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ आती है।

Hyundai Creta: बाजार में इन दिनों हाई क्लास एसयूवी की डिमांड है। इसी कड़ी में अक्टूबर 2024 महीने में सबसे ज्यादा अगर कोई कार बिकी तो वह है हुंडई क्रेटा, आंकड़ों पर जाएं तो बीते अक्टूबर में क्रेटा की कुल 17497 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि 2023 के अक्टूबर में इसकी 13077 यूनिट्स की सेल हुई थी।

Hyundai Creta सेल में सबसे आगे

जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 में दूसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा की 16565, तीसरी नंबर पर मारुति फ्रोंक्स 16419, चौथे र टाटा पंच की 15740 और पांचवें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15677 यूनिट्स की सेल हुई है। Hyundai Creta में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है।

Hyundai Creta में तीन इंजन ऑप्शन

यह कार तीन इंजन ऑप्शन में आती है, और इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। कार में छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। Hyundai Creta में 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।

Hyundai Creta में टर्बो इंजन 

क्रेटा अपने सेगमेंट में यह Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun को टक्कर देती है। इस कार में में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। कार का बेस मॉडल 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार हाई पिकअप के लिए 114bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Hyundai Creta में सभी एडवांस फीचर्स

कार में रियर सीट पर एसी वेंट, पावर विंडो, चाइल्ड एंकरेज दिया गया है। यह धाकड़ कार H-शेप्ड LED DRLs और पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ आती है। इसमें 10.25-इंच स्क्रीन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार में वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी और सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles