Hyundai की इस SUV की दबाकर हो रही Sale, हर महीने 500 गाड़ियां बिक रहीं, जानें माइलेज

Hyundai Creta में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, इस कार में 1497 cc का इंजन पावरट्रेन आता है। ये कार हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती है

Hyundai Creta: हुंडई मिड सेगमेंट में कई एसयूवी गाड़ियां ऑफर कर रही है, लेकिन कंपनी की एक ऑल टाइम हाई सेल एसयूवी है क्रेटा, इस कार में आपको हाई एंड लुक, रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस और बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सड़क पर 20kmpl की मैक्सिमम माइलेज देती है।

Hyundai Creta का बूट स्पेस और डायमेंटशन

Hyundai Creta में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, इस कार में 1497 cc का इंजन पावरट्रेन आता है। ये कार हाई क्लास इंटीरियर के साथ आती है, इसमें 10.25-इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट दिया गया है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर आता है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Hyundai Creta की सीट और पावर

Hyundai Creta 5 Seater Car है, इसमें 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। ये कार क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। कार में वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम और छह एयरबैग मिलते हैं। बाजार में ये कार Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है।

Hyundai Creta में एडवांस फीचर्स

इसमें वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। कार में हाई स्पीड के लिए 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। बीते जून में इस कार की कुल 16,293 यूनिट़्स की सेल हुई है। कार  11 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर मिलती है।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles