Home ऑटो Hyundai Exter SUV के कातिलाना लुक ने किया सबको आकर्षित, जानें सभी...

Hyundai Exter SUV के कातिलाना लुक ने किया सबको आकर्षित, जानें सभी फीचर्स और इंजन की जानकारी

Hyundai Exter SUV : हुंडई की गाड़ियां सबके होश उड़ाते हुए सबके दिलों पर राज करते हुए दिख रही है. इस कार को लोकर लोगों में खासा क्रेज है।

Hyundai Exter SUV
Hyundai Exter SUV

Hyundai Exter SUV : हुंडई की गाड़ियां सबके होश उड़ाते हुए सबके दिलों पर राज करते हुए दिख रही है. अगर आप भी लेने की सोच रहे है हुंडई की नई गाड़ी तो अब आ गई है एक नए मॉडल के साथ न्यू हुंडई एक्सटर एसयूवी 2023

यह गाड़ी इतनी ब्यूटीफुल दी गई है कि इसका लुक सभी को मदहोश करने वाला है. वहीं इसमें आपको लभालभ जमकर फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम धांसू और तगड़ा है. आईए पूरी जानकारी जान लेते है इस नई हुंडई की हुंडई एक्सटर एसयूवी 2023 की.

https://vidhannews.in/auto/new-tata-nano-electric-will-knock-with-a-chic-look-know-the-price-with-a-range-of-up-to-300km-04-09-2023-66288.html

Hyundai Exter SUV Features

इसमें आपको बहुत सारे बेहतरीन एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स दिए जा रहे है. आपको इसमें डिजिटल तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इलेक्ट्रिक सनरूफ,पार्किंग सेंसर , कैमरा व्यू, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक, एक डुअल कैमरा सेटअप, एक बड़ी फुल एचडी वाली 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, एयरबैग्स आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Hyundai Exter SUV Engine

हुंडई एक्सटर एसयूवी में आपको दमदार इंजन दिया जा रहा है. डिटेल्स से आपको इस इंजन की पूरी जानकारी दे देते है. इस Hyundai Exter SUV में आपको एक 1.2 L पेट्रोल इंजन मिलेगा. जिसमें आपको 83bhp और 114Nm का पावर आउटपुट देगा और 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड प्लस AMT ऑटोमैटिक ऑप्शन होगा. इसके अलावा इसमें अपको एक सीएनजी मॉडल भी दिया जा रहा है. सीएनजी मॉडल में आपको एक 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन ई20 फ्यूल के लिए दिया है.

यह भी पढ़ें : 

https://vidhannews.in/auto/the-new-yamaha-rx100-came-to-everyones-astonishment-know-the-price-and-features-05-09-2023-66561.html

Hyundai Exter SUV Varient

नई Hyundai Exter SUV में आपको कई सारे अलग अलग वैरिएंट मिलने वाले है. बता दें इसमें वेरिएंट आपको मिलेंगे EX, S, SX, SX(O), SX(O) कनेक्ट ट्रिम्स. यह सभी वेरिएंट ऑप्शन इसमें आपको मिलने वाले है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version