Hyundai Grand 18.9kmpl के मायलेज संग खरीदें, जानें खास फीचर्स और कीमत

Hyundai Grand: हुंडई की Hyundai Grand तगड़े इंजन के साथ बेहतरीन और खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ खरीदें, जानें कीमत की डिटेल्स.

Hyundai Grand: Hyundai की गाड़ियां शानदार बिक्री करती है, इसका हर एक मॉडल सबके दिलों पर राज करती है. इसी बीच अगर आप भी नई हुंडई की गाड़ी लेना चाहते है तो हुंडई की Hyundai Grand i10 1.2 Kappa Magna खरीदें.

यह हुंडई का Hyundai Grand i10 1.2 Kappa Magna मॉडल अपको शानदार और सुंदर लुक और आकर्षित बॉडी के साथ मिलेगी. इसमें आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर सभी फंक्शन और फीचर दिए है जो है लेटेस्ट और डिजिटल. इसके अलावा इसमें अपको सभी सेफ्टी फीचर्स भी दिए है. वहीं इंजन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसका इंजन अपको एकदम तगड़ा और शक्तिशाली दिया है जो अच्छी पॉवर देता है. वहीं और क्या खास है इसके अंदर चलिए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

इंजन की डिटेल्स

पहले अपको इस गाड़ी के इंजन की डिटेल्स बता देते है. इसका इंजन अपको 1197 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 81.86 bhp की अधिकतम पावर के साथ साथ 113.75 NM का अधिकतम टॉर्क पैदा करेगा. यह गाड़ी अपको 5 सीटर गाड़ी है. इसका इंजन एकदम धुआंधार परफॉर्मेंस देगा जो ज़्यादा से ज़्यादा पॉवर देकर बाकी सभी अन्य गाड़ियों को टक्कर देगा.

Hyundai Grand की कीमत

कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दें इसकी कीमत अपको एक्स शो रूम पर पढ़ने वाली है करीब 6.52 लाख से शुरू. यह कीमत इसकी ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस की सुविधा पर लेना चाहते है तो ये सुविधा भी अपको दी जा रही है. जिसके बाद अपको बैंक से लोन लेना होगा, बैंक ओके हो जाने के बाद अपको डाउन पेमेंट देनी है और हर महीने आसान किस्त देनी है, जिसके बाद आपकी यह गाड़ी हो जाएगी.

 

केवल 22 हज़ार की कीमत में Bajaj Platina लाकर करें खड़ी, जानें ऑफर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles