Home ऑटो Hyundai Ioniq 5 EV खास फीचर्स के साथ कर रहा ऑटो बाजार...

Hyundai Ioniq 5 EV खास फीचर्स के साथ कर रहा ऑटो बाजार में राज, जानिए कीमत और अन्य डिटेल्स

Hyundai Ioniq 5 EV: हुंडई पेश करने जा रही है जबरदस्त रेंज के साथ न्यू Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल.

Hyundai Ioniq 5 EV: आजकल लोग बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम को काफी बड़ा भार समझ रहे है. ऐसे में सभी लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ी लेना पसंद कर रहे है. इसी डिमांड को देख अब इंडियन ऑटो बाजार के अंदर सभी कार निर्माता कंपनी कंपनियां अपनी बेस्ट EV कार पेश कर रही है.

इसी बीच बहुत जल्द दस्तक देने की पूरी तैयारी में है हुंडई की Hyundai Ioniq 5 EV Car इसमें अपको शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ सुंदर इंटीरियर और एक्सटीरियर भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें अपको बैटरी एकदम शानदार और जबरदस्त मिलेगी जो अपको लंबी रेंज प्रदान करेगी. आइए जानते है इस आने वाली Hyundai Ioniq 5 EV की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Hyundai Ioniq 5 EV के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

Hyundai Ioniq 5 EV में अपको कई सारे आकर्षित और एडवांस फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको एक नहीं बल्कि दो बड़े और फुल एचडी वाले डिस्प्ले दिए जायेंगे, जो 12.5 इंच के होंगे. इसके अलावा 8 स्पीकर,चाइल्ड लॉक, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, लो बैटरी इंडिकेटर, आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर अपको मिलने वाले है.

Hyundai Ioniq 5 EV की बैटरी और रेंज

बैटरी की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इस हुंडई की आने वाली EV में तगड़ी 72.5kWh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 216bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाली है. वहीं इस कार की बैटरी को आप 350kW DC का फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है. लगभग अपको यह बैटरी 18 मिनट में 80% तक चार्ज मिलेगी.

वहीं इस हुंडई की Hyundai Ioniq 5 EV कार की रेंज की बात करें तो इस गाड़ी को आप फुल चार्ज करने के बाद करीब 631 किलोमीटर की रेंज इस से ले सकते है.

Hyundai Ioniq 5 EV की कीमत

कीमत की भी जानकारी आपको बता देते है. इसकी कीमत आपको करीब 46,05,000 रुपये तक पढ़ने वाली है जो इसकी एक्स-शोरूम कीमत है.

Citroen C3 Aircross शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ बिंदास एक्सटीरियर में मौजूद, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version