कार लवर्स की खुल गई किस्मत, Hyundai ले आया अपनी ये नई हाई क्लास कार

Hyundai ioniq 9 में एम्बिएंट लाइटिंग और रूफ-माउंटेड AC वेंट दिया गया है। कार में USB-C पोर्ट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है।

Hyundai ioniq 9: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी गाड़ियों में किफायती कीमत, स्टाइलिश और हाई क्लास फीचर्स देता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक न्यू जनरेशन कार आने वाली है। इस कार में एडवांस फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक मिलेगा। इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर बनाई गई ये कार है ioniq 9, आइए आपको इस कार की कीमत और लॉन्च डेट बताते हैं।

Hyundai ioniq 9 की लॉन्च डेट 

Hyundai ioniq 9 में की लंबाई 5060mm की है, ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है। बताया जा रहा है कि हुंडई मोटर कंपनी अपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 17 जनवरी, 2025 को पेश करेगा। इसे भारत मोबिलिटी शो (ऑटो एक्सपो) में शोकेस किए जाने की योजना है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

Hyundai ioniq 9 में 19 इंच के टायर साइज 

Hyundai ioniq 9 में बड़े दिखने वाले 19-इंच के टायर साइज मिलेंगे। इसमें छह एयरबैग और गोल कोनों के साथ एक एंगुलर डिजाइन मिलेगा। यह कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई क्लास प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जिससे बाहर का व्यू बेहद आकर्षक लगता है।

Hyundai ioniq 9 में 600 किलोमीटर तक की रेंज 

Hyundai ioniq 9 में एम्बिएंट लाइटिंग और रूफ-माउंटेड AC वेंट दिया गया है। कार में USB-C पोर्ट और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है। कार में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और एलईडी लाइट दी गई हैं। ये कार एक बार फूल चार्ज होने पर करीब 600 किलोमीटर की रेंज देगी।

Hyundai ioniq 9 में हैवी बैटरी पैक 

कार में 110.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 350kW चार्जर से महज 24 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखता है। अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिलिवरी डेट के बारे में खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles