Hyundai-Kia Upcoming SUV: आप अगर इस साल हुंडई (HYUNDAI) और किया (Kia) जैसी कार कंपनियों से कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। इन दोनों ब्रांड की नई इलेक्ट्रिक कारे जल्दी भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है। यह कारे महिंद्रा और टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर देने की तैयारी में है।
जल्द लांच होगी Hyundai Inster EV (Hyundai-Kia Upcoming SUV)
सामने आई जानकारी के अनुसार हुंडई इंडियन मार्केट में एक इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV लॉन्च करने वाला है। टाटा पंच EV ने इस सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बनाई है। HYUNDAI INSTER EV धांसू कार हो सकती है। सामने जानकारी के अनुसार इसकी रेंज 450 किलोमीटर से अधिक हो सकती है और इसमें जबरदस्त फीचर्स मिल सकते हैं।
Kia Carens EV
MPV सेगमेंट में किया की कारेन्स ने मार्केट में काफी अच्छी पकड़ बनाई है। इस बार हुंडई क्रेटा के बाद किया काक्रेंस के इलेक्ट्रिक अवतार के लांच होने की जानकारी सामने आ रही है। इसमें हुंडई क्रेटा EV की ही बैटरी हो सकती है और इसका रेंज 473 किलोमीटर तक हो सकता है।बाकी डिटेल्स लांच होने के बाद ही सामने आएगी।
Kia Syros EV
किआ के द्वारा अभी कुछ समय पहले ही अपनी साइरस को पेश किया गया। गाड़ी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। सामने आई जानकारी के अनुसार अब इसके इलेक्ट्रिक वजन को मार्केट में उतर जा सकता है। यह गाड़ी लांच होने के बाद टाटा पंच के साथ महिंद्रा की Mahindra XUV 3XO EV और Citoen EC3 को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। बात अगर रेंज की करें तो इस करंट 400 से 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकता है। बाकी डिटेल्स आपको इस गाड़ी के लांच होने के बाद ही सामने आएगी।
Hyundai Ioniq
Hyundai की प्योर इलेक्ट्रिक कार रेंज Ioniq का जल्द ही विस्तार हो सकता है. इस रेंज के तहत कंपनी आयोनिक 5 की सेल पहले से इंडिया में करती है. अब इसका एक नया मॉडल Hyundai Ioniq 9 भी इंडियन मार्केट में दस्तक दे सकता है. इसमें 110.3 kWh का बैटरी पैक हो सकता है जो सिंगल चार्ज में 620 किमी की रेंज प्रदान कर सकता है. इस कार में आपको 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की सुविधा मिल सकती है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।