Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT सॉलिड इंजन के साथ तूफानी फीचर्स में खरीदें, जानें कीमत

Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT: धांसू फीचर और तगड़े इंजन के साथ हुंडई का Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT मॉडल खरीदें, जानें डिटेल्स.

Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT: नई नई गाड़ियां आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर देखने को मिल जाएंगी, इसी कड़ी के अंदर Hyundai ने पेश की है अपनी एक न्यू गाड़ी जिसका नाम है Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT एसयूवी. इसका लुक इतना क्रेजी और फिदा कर देने वाला दिया गया है की लोग इसको देख के ही इसको खरीदने की चाह रख रहे है.

अगर आप भी इस गाड़ी को लेते है तो अपको इसमें सभी लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. सभी फीचर इसके अपको डिजिटल स्मार्ट वर्क पर मिलेंगे. वहीं इंजन के मामले में इसमें आपको दिया जाता है ऐसा तगड़ा इंजन जो ज्याद पावर देकर आपको देगा बेहतरीन टॉप की स्पीड. आइए जानें इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT का सॉलिड इंजन

शुरुआत करते है इस Hyundai टकसन 2.0 ड्यूल वीटीवीटी 2WD AT गाड़ी के इंजन से. इसके अंदर अपको आपको 1999 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन दिया जाता है. यह इंजन अपको 152.88 bhp की अधिकतम पावर और 192.21 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं आपको बता दें यह एक 5 सीटर गाड़ी है. इसके अलावा इसमें अपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसके अलावा इस गाड़ी के माइलेज की जानकारी दें तो अपको बता दें इसमें आपको 12.95 Kmpl का ARAI क्लेमड माइलेज भी मिलेगा. फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसमें 62 लीटर तक की होने वाली है.

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें अपको डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, चाइल्ड लॉक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, रियर कैमरा आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

कीमत की डिटेल्स

कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको हुंडई का यह वाला मॉडल इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर मौजूद मिलेगा 23.74 लाख रुपए से शुरू. जो इसकी शो रूम कीमत है.

 

मात्र 4 लाख तक की कीमत में लाएं Hyundai Aura S CNG वेरिएंट, जानें माइलेज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles