Hyundai Verna: हुंडई की वरना मिड सेगमेंट की लग्जरी कार है, ये कंपनी की हाई सेल सेडान कार में से एक है। बीते साल कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। यह धाकड़ कार 1.5-लीटर इंजन पावर में आती है। कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में ऑफर करती है। अब कंपनी अपनी इस कार पर लगभग 1.27 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Hyundai Verna में दो इंजन ऑप्शन
यह चार सिलेंडर पेट्रोल कार है, जो सड़क पर हाई स्पीड जनरेट करती है। बता दें कार का पेट्रोल में बेस मॉडल ईएक्स 11 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर आता है। जिसे आप सीएसडी यानी केंद्र सरकार की केंटीन से खरीदने पर 1.27 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। यह न्यू जेनरेशन कार 19Kmph की हाई माइलेज देती है। ये कार आगे से एयरोडायनेमिक शेप की है, जो हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करती है।
Hyundai Verna में चार वेरिएंट आते हैं
यह शानदार सेडान कार 4 वेरिएंट ऑप्शन EX, S, SX और SX (O) में बाजार में मिलती है। यहां बता दें कि सीएसडी केंटीन में कार के सभी वेरिएंट पर अलग-अलग डिस्काउंट मिल रहा है, जिसकी अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक केंटीन में जाना होगा। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। ये कार 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Hyundai Verna में एडवांस फीचर्स
ये धाकड़ कार सड़क पर हाई परफॉमेंस के लिए 113 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में सेफ्टी के लिए ADAS, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार में कुल 9 कलर ऑप्शन आते हैं और इस कार में हिल स्टार्ट असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो इसके इंटीरियर को जबरदस्त लुक्स देता है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार