Jawa 42 Bobber : क्रूज़र बाइक वाले सेक्शन में आजकल इंडियन ऑटो बाजार के अंदर कई सारी तगड़ी बाइक्स मौजूद है. इसी बीच जावा की Jawa 42 Bobber धाकड़ बाइक गर्दा उड़ा रही है. यह बाइक अपने लुक और अपने डिजाइन के साथ सबके दिलों पर राज कर रही है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो अपको बता दें सभी फीचर्स इसके एकदम झक्कास और तगड़े दिए गए है. वहीं इसमें इंजन भी इतना सॉलिड और जबरदस्त दिया गया है कि इसका इंजन रॉयल एनफील्ड तक की बुलेट को यह बाइक टक्कर दे रही है. आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.
Jawa 42 Bobber का इंजन जानें
Jawa 42 Bobber बाइक के तगड़े इंजन के बारे में अगर बात करें, तो इसमें आपको बहुत ही सॉलिड और मजबूत वाला शक्तिशाली वाला सिंगल सिलेंडर का 334 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन अपको 32.74 Ps का अधिकतम पावर और 29.92 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं अगर इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की जानकारी दें तो एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक आपको 30.56 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करेगी.
Jawa 42 Bobber की कीमत जानें
Jawa 42 Bobber बाइक की कीमत की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इंडियन ऑटो बाजार के अंदर इस बाइक की कीमत करीब 2.25 लाख रुपये से शुरू है. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस कीमत है. लेकिन अगर आप इसके सेकंड हैंड मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके सेकंड हैंड मॉडल भी आपको नीचे विस्तार से बता देते हैं कहां पर बजट में मिलेंगे अच्छी कंडीशन में.
Jawa 42 Bobber के पुराने मॉडल यहां से बजट में खरीदें
यह जावा की बाइक एक ऐसी पॉपुलर बाइक है जिसको हर कोई लेना पसंद करता है. इसके यूज्ड मॉडल अगर आप लेने की सोच रहे है तो अपको Jawa 42 Bobber का बजट के अंदर मिल जायेगा ऑनलाइन वेबसाइट पर.
पहला मॉडल अपको इस बाइक का 2020 मॉडल मिलने वाला है. यह बाइक का मॉडल आपको Olx वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. जिसकी कीमत का 80,000 रुपये रखी है.
वही साल 2019 मॉडल की बाइक Jawa 42 को Olx वेबसाइट पर भी आप खरीद सकते है. इसको आप केवल 99 हजार रुपए में आराम से खरीद सकते है. यह बाइक आपको 23,000 किलोमीटर तक चली हुई मिलेगी.
कंटाप लुक के साथ तगड़ा इंजन वाला Yamaha FZX Bike का मॉडल खरीदें, जानें कीमत की डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे