Home ऑटो Jimny Thunder Edition दबंग लुक के साथ रापचिक इंटीरियर में मचा रही...

Jimny Thunder Edition दबंग लुक के साथ रापचिक इंटीरियर में मचा रही धूम, जानें डिटेल्स

Jimny Thunder Edition: झन्नाटेदार फीचर्स और शानदार इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ Jimny थंडर एडिशन पेश, जानें डिटेल्स.

Jimny Thunder Edition: सभी लोग इन दोनों थार की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. चाहे लड़कियां हो या फिर युवा हर कोई थार अपने पास रखना पसंद कर रहा है. बहुत ही कम समय में थार ने अपनी पापुलैरिटी इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर अच्छे पायदान पर कर ली है.

इसी बीच एक और गाड़ी जमकर धूम मचाते हुए इंडियन ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर क्षेत्र में नजर आ रही है. हाल फिलहाल में ही Jimny ने अपनी एक नई कार के साथ एंट्री की है. इस कार नाम है Jimmy Thunder Edition इसका बेहद की खूबसूरत लुक सबके दिलों पर राज कर रहा है.

कीमत की जानकारी

बता दें अगर Jimmy थंडर एडिशन की कीमत की अगर जानकारी दे तो आपको इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी शो रूम प्राइस बताई गई है. वहीं ऑन रोड के बाद इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप इस थंडर एडिशन को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो यह सुविधा भी कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जा रही है. आराम से किस्तों के साथ आप इसको खरीद सकते हैं.

सभी फीचर्स की जानकारियां

इस नई Jimny थंडर एडिशन में आपको सभी खास फीचर्स दिए जाते है. इसमें अपको ड्राइवर डिस्प्ले, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, फ्रंट बम्पर, साइड डोर क्लैडिंग, आरामदायक सीट, डोर वाइजर पर सिल्वर गार्निश, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, ओआरवीएम, हुड और फ्रंट आदि जैसे सभी बेहतरीन और शानदार फीचर्स दिए गए है.

इंजन की डिटेल्स

इंजन की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें इसका इंजन आपको तगड़ा वाला 103 bhp की पावर के साथ 134 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने वाला दिया जा रहा है. इसका तगड़ा वाला इंजन बाकी अन्य सभी तगड़ी गाड़ियों को दमदार टक्कर देने में सक्षम है. इसका पावरफुल इंजन सबको हवा टाइट कर रहा है.

 

 

 

Exit mobile version