Kawasaki Ninja 300 Price Launched: कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) बाइक लोगों के दिलों पर पिछले 10 सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। भारत में जब ये बाइक इंडियन मार्केट में आई, तब पूरी तरह से दूसरे देश में ही बनी बाइक थी, पर कावासाकी की इस बाइक को अब अपने देश में ही बनाकर तैयार किया जा रहा है। आपको बता दें कि कावासाकी निंजा 300 के मेड-इन-इंडिया मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है।
Kawasaki Ninja 300 Price Launched: भारत में बनी इस बाइक में ये ये हुआ बदलाव
वैसे तो कोई भी मैकेनिकल बदलाव कावासाकी निंजा 300 में नहीं किया गया है, लेकिन इस बाइक में जो सबसे अलग बदलाव किया गया है, वो है इस बाइक में ABS के फीचर्स को इसमे शामिल किया गया है। इसके अलावा कावासाकी की इस बाइक को नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। कावासाकी निंजा 300 में दो नए कलर वेरिएंट कैंडी लाइम ग्रीन और मैटलिक मूनडस्ट ग्रे को शामिल किए गए हैं।
कावासाकी निंजा 300 का इंजन
कावासाकी की इस शानदार और पॉवरफुल बाइक में हाई-रिवाइविंग 296 cc, पैरेलल ट्विन इंजन को शामिल किया गया है, इससे 11,000 rpm पर 39 hp की पॉवर दिया गया है और 11,000 rpm पर ही 26.1 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है, साथ ही इस बाइक में लगी 780 mm की सीट राइड्स को काफी बेहतर बनाती है।
कावासाकी की बाइक के फीचर्स
कावासाकी की निंजा 300 में डुअल थ्रोटल वॉल्व शामिल किए गए हैं और ये इंजन की परफॉर्मेंस को काफी शानदार बनाते हैं इस बाइक में पेटल डिस्क ब्रेक शामिल किए गए है। बाइक गर्म ना हो इसके लिए हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट पैनल डिजाइन से इस बाइक को स्टाइलिश बनाया गया है। हैंडल बार के सहारे से चौड़ा सेट मोटरसाइकिल में दिया हुआ है।
ये भी पढ़े- http://NEW MARUTI SUZUKI SWIFT: नई जेनरेशन मारुति स्विफ़्ट की जानें एक्सशोरूम कीमत के साथ सभी फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।