Kawasaki Ninja 7 Hybrid: इन दिनों बाजार में हाइब्रिड गाड़ियों का चलन है, ये गाड़ियां पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक पर भी चलती हैं। अब Kawasaki अपनी सबसे धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक Ninja का Hybrid वर्जन लेकर आने वाला है। इस बाइक में बैटरी और मोटर इंजन के साथ जुड़ा होगा। हालांकि अभी ये पता नहीं है कि ये बैटरी इंजन के साथ एडिशन पावर जनरेट करेगी या अलग से इंजन को ईवी पर चलने की पावर देगी। हालांकि दोनों सूरत में इस नए फीचर से पेट्रोल की खपत कम करने और इंजन परफॉमेंस सुधारने में मदद मिलेगी।
Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड कब होगी लॉन्च?
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक मार्च 2025 तक इंडिया में पेश कर दी जाए। ये बाइक 10.34 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। जानकारी के अनुसार इस दमदार बाइक में सॉलिड 451 cc का इंजन मिलेगा। बाइक की लंबाई 2145 mm की है, ये बाइक 750mm चौड़ी है और इसकी हाइट 1135mm की है।
Kawasaki Ninja 7 हाइब्रिड की टॉप स्पीड
ये स्पोर्ट्स बाइक रिवर्स मोड गियर फीचर के साथ मिलेगी, जिससे इसे बैक करना आसान होगा। अनुमान है कि ये बाइक सड़क पर 144.1 से 400 km/h तक की टॉप स्पीड देगी। इस हाई क्लास बाइक में 4.3 का डिजिटल मीटर मिलेगा। इसमें हाई माइलेज के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये मोटरसाइकिल 30 से 40kmpl की माइलेज जनरेट करेगी। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर और आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलती है।
Kawasaki Ninja 7 की इंजन पावर
इसमें तेज रफ्तार के लिए 69 HP की पावर और 60.4 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड का खुलासा नहीं किया है, इस बाइक में 2 वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस बाइक में हाई स्पीड के लिए 4 स्ट्रोक इंजन आता है, ये बाइक डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर होगी। ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है, इसमें 228 किलोग्राम का वजन है। ये लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें 14.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार