Home ऑटो 20 मिनट में चार्ज होगी ये EV Car, अब इंडिया में भी...

20 मिनट में चार्ज होगी ये EV Car, अब इंडिया में भी मिलेगी, जानें कीमत

Kia EV9 में हाई पावर के लिए 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो सड़ृक पर 384 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Kia EV9 price in India: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स किफायती कीमत पर हाई क्लास गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी ने अब इंडिया में नई ईवी कार लॉन्च करने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि कंपनी 3 अक्टूबर को अपनी इस कार को पेश करेगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Kia EV9 की।

Kia EV9 का बैटरी पैक

Kia EV9 में हाई पावर 99.8 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह धांसु कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500km तक की रेंज देगी। कार फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे ये महज 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी। नई Kia EV9 में कंपनी ने हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग दी है।

Kia EV9 में एडवांस सेफ्टी फीचर्स 

यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आती है, जिससे इससे सड़क हादसों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस दमदार कार में 6 एयरबैग और बड़ी सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Kia EV9 में दो इलेक्ट्रिक मोटर 

Kia EV9 में हाई पावर के लिए 2 इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो सड़ृक पर 384 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार BMW iX और मर्सिडीज़-बेंज EQE SUV को टक्कर देगी और इसकी कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। कार में अलॉय व्हील दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Ola की उड़ गई नींद, आ गया नया Honda Activa EV, जानें कीमत और माइलेज

ये भी पढ़ें: खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

Exit mobile version