Home ऑटो Kia Seltos पर घट गए 2.21 लाख, नए साल पर धड़ाधड़ हो...

Kia Seltos पर घट गए 2.21 लाख, नए साल पर धड़ाधड़ हो रही बुकिंग

Kia Seltos में 10.25 इंच डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है।

Kia Seltos discount: साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अलग-अलग कई सेगमेंट में कार पेश की हैं। इसी कड़ी में कंपनी की एक सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है Kia Seltos. अब कंपनी ने अपनी इस कार पर डिस्काउंट ऑफर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार पर कंपनी ने 2.21 लाख रुपये कम कर दिए हैं।

Kia Seltos में मिलेगा ये डिस्काउंट

यहां बता दें कि यह डिस्काउंट अलग-अलग पार्ट में बांटा गया है। इस डिस्काउंट में 80,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी पर 5% का डिस्काउंट (MRP पर) एक्सेसरीज पर 10% का फायदा (MRP पर) दिया जा रहा है। इसके अलावा मेंटेनेंस पैकेज पर भी 5% का का फायदा होगा। और 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ये सभी डिस्काउंट मिलाकर जो अमाउंट बन रहा है वो 2.21 लाख रुपये है। अब इस ऑफ़र के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप kia डीलरशिप सेसंपर्क कर सकते हैं।

Kia Seltos की कीमत कितनी?

बता दें Kia Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू लेकर 20.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर तक कार बुक करने वालों को ये डिस्काउंट मिलेगा। इस कार में 10.25 इंच डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिलता है। कंपनी इपनी इस कार में 1.5L का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है, ये कार सड़क पर 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Kia Seltos में बड़ा बूट स्पेस

इस धाकड़ एसयूवी में पावर स्टीयरिंग, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गये हैं। बता दें ADAS से किसी अन्य वाहन या शख्स के कार के नजदीक आने पर ये फीचर अलर्ट जारी करता है। इस बिग साइज फैमिली कार में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट, एंटी-लॉकब्रेक सिस्टम, ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टमऔर ऑल व्हील डिस्क जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version