15 दिन बाद महंगी होने वाली हैं ये गाड़ियां, अभी कर लो बुकिंग तो नहीं कटेगी जेब

कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है।

Kia Seltos: नया साल 2025 आ गया है, ऐसे में लोग नई गाड़ियां लेते हैं, दिसंबर में कार निर्माता कपंनियां अपने पुराने स्टॉक क्लीयर करने के लिए गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इसी कड़ी में Kia ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Seltos और बिग साइज धाकड़ कार Carens की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। किआ इंडिया इंडिया में कई गाड़ियां ऑफर करता है।

1 जनवरी 2025 से नई कीमतें होंगी लागू 

किआ ने इन गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होना निर्धारित किया है। जानकारी के अनुसार अगले साल जनवरी से Kia इंडिया अपनी इन गाड़ियों की कीमतों में करीब 2% तक की बढ़ोतरी कर सकता है।

कार की कीमत बढ़ने के पीछे ये हैं कारण

इसके पीछे कंपनी ने कार की इनपुट लागत, कमोडिटी कीमतों में इजाफा बताया है। इस समय कंपनी के पास सॉनेट, सेल्टोस, कैरेंस, ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी, कार्निवलऔर ईवी9 इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी हैं। इन सभी मॉडलों की कीमत में वेरिएंट के आधार पर दाम कम ज्यादा हो सकते हैं।

गाड़ियों में ये मिलेंगे फीचर्स 

बता दें हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kia Syros लॉन्च की है। इससमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन है। कारमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

मारुति और महिंद्रा की इन गाड़ियों की कीमत बढ़ेंगी

जानकारी के अनुसार किआ के अलावा 1 जनवरी महिंद्रा की गाड़ियां 3% तक महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया है। इस समय कंपनी के पास XUV 3XO, Bolero, Thar, Thar Roxx, Scorpio Classic, XUV 700, Marazoo और XUV 400 जैसी गाडियां मौजूद हैं।

4 प्रतिशत बढ़ सकते हैं दाम 

इसके अलावा नए साल में मारुति की नई कार खरीदना 4% तक महंगा हो जाएगा। मॉडल के हिसाब से कीमतें कम और ज्यादा हो सकती हैं। लेकिन अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि किन कारों पर कितना इजाफा होगा करने का ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles