Home ऑटो Kia Seltos के स्पोर्ट्स लुक में किया सबको हक्का बक्का, खास फीचर्स...

Kia Seltos के स्पोर्ट्स लुक में किया सबको हक्का बक्का, खास फीचर्स के साथ कम कीमत

Kia Seltos: किया की स्पोर्ट्स लुक वाली Kia Seltos इतने रुपए में खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ तगड़े इंजन में खरीदें.

Kia Seltos: आज का समय एक ऐसा समय है जिसमें सभी लोग ऐसी गाड़ी लेने की सोच रहे है, जो एकदम लक्जरी हो, साथ ही इंजन में भी एकदम तगड़ा हो. तो इसी डिमांड को देख सभी कार कंपनियां अपनी बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस वाली गाड़ी पेश कर रही है. इसी बीच अगर इंडियन ऑटो सेक्टर में बात करें किया कर निर्माता कंपनी की, तो इस बार किया ने पेश की है अपनी एक ऐसी गाड़ी जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम स्पोर्ट्स में सबका दिल जीत रहा है.

बता दें kia ने अपनी Kia Seltos HTX Plus Diesel को बिलकुल शानदार लुक और सुंदर एक्सटीरियर इंटीरियर के साथ पेश किया है. वहीं इसमें मिलने वाले खास फीचर और स्पेसिफिकेशन इस गाड़ी को और ज्यादा स्पेशल बनाते हैं. साथ ही साथ इस गाड़ी का इंजन भी इतना जबरदस्त दिया गया है जो अच्छी पॉवर जेनरेट करता है. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

इंजन की डिटेल्स

इंजन की अगर बात करें तो इस किया की गाड़ी में आपको तगड़ा वाला 1493 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन दिया जा रहा है. जो 113.43 bhp की अधिकतम पावर और 250 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5 सीटर SUV गाड़ी है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको मिलेगी. वहीं इसका माइलेज आपको इसमें 20.8 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज के तौर पर मिलेगा.

सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर अपको डिजिटल और स्मार्ट दिए गए है. आपको इसके अंदर चाइल्ड लॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ड्राइवर डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी पोर्ट, एयरबैग्स आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Kia Seltos के HTX Plus Diesel की कीमत

कीमत इस Kia Seltos के HTX Plus Diesel की अपको शो रूम पर पढ़ने वाली है करीब 17.59 लाख़ रुपए से शुरू.

Hyundai Tucson 2.0 Dual VTVT 2WD AT सॉलिड इंजन के साथ तूफानी फीचर्स में खरीदें, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version