
Kia Seltos: बाजार में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की कई एसयूवी गाड़ियां हैं, लेकिन कंपनी की एक कार ऐसी है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है। इस कार के औसतन हर महीने करीब 6000 यूनिट्स की सेल हो रही है। खास बात ये है कि ये कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रही है। इतना ही नहीं ये हाई माइलेज कार है और एक लीटर पेट्रोल पर ये 17 Kmpl तक की माइलेज देती है।
Kia Seltos का इंजन और पावर
Kia Seltos में हाई स्पीड के लिए 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, ये कार 167 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस में 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc तीन इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। सेल्टोस में 11 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। ये सिस्टम सड़क हादसे से बचाव करता है।
Kia Seltos का स्पेसिफिकेशन
Kia की इस SUV Car में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार हाई पिकअप के लिए 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस धांसू कार की लंबाई 4365 mm की है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस कार की चौड़ाई 1800 mm और हाइट 1620 की है।
Kia Seltos में मिलते हैं दमदार फीचर्स
इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में ऑटो एसी और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा मिलता, जिससे कार चलाने में आसानी होती है। कार में अलॉय व्हील और स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दी गई है। इस कार में पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, ये कार छह एयरबैग के साथ ऑफर की जा रही है।
ये भी पढें: Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे सबकी बोलती बंद, लॉन्च के बाद शोरूम पर लगी लाइन
ये भी पढें:Toyota ने उड़ा दी सबकी नींद, ले आया ये सस्ती 7 Seater नई SUV, जानें शानदार फीचर्स