Kia Sonet Facelift: नए साल पर हर कोई यही सोचता है कि वो कुछ नया करें.साथ ही अपने घर पर भी कुछ नया लाए. तो अगर आप इस New Year अपने घर लाने की सोच रहे है एक नई गाड़ी तो किआ मोटर्स (Kia Motors) इस न्यू ईयर मचाने वाली है धूम.
वैसे तो भारतीय ऑटो बाजार में Kia कार निर्माता कंपनी अपनी सफलता हासिल करते हुए अच्छे सेल्स के पायदान पर है. लगातार कंपनी अपनी नई नई एसयूवी को लेकर चर्चा में रहती है. Kia की सेल्टोस (Kia Seltos) और सोनेट (Kia Sonet) बिक्री के मामले में सभी को पीछे करते हुए मात देती है.
लेकिन अब इस न्यू ईयर यानी 2024 में Kia लॉन्च करने जा रही है अपनी न्यू एसयूवी गाड़ी. इस गाड़ी का नाम है Kia Sonet Facelift एसयूवी कार. इसका लग्जरियस लुक और शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन सभी को अपना दीवाना बना देंगे. तो आइए जानें इस Upcoming Kia Sonet Facelift SUV की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Kia Sonet Facelift Details
Kia Sonet Facelift को नए साल में कंपनी लाने की पूरी तैयारी में है. खबर है की इसमें अपको HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line वाले अलग अलग 7 वेरिएंट्स मिलने वाले है. इसके अलावा इसमें अपको लगभग 11 माइंड ब्लोइंग और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन भी मौजूद मिलेंगे.
Kia Sonet Facelift All Features
फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल , 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, चाइल्ड लॉक, एयर बैग आदि की सुविधा मिलेगी.
Kia Sonet Facelift Engine
इंजन की जानकारी भी आपको बता देते है. इंजन में इसमें आपको एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन आपको 82bhp की पॉवर और 115Nm का टॉर्क देगा. इसके अलावा इसमें अपको एक 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. जो अपको 114bhp का पावर और 250Nm के साथ 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 118bhp और 172Nm इंजन में मौजूद मिलेगा.
Volkswagen Price Hike: नए साल पर Volkswagen की कारें होंगी महंगी, जानिए डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे