Kia Sonet high sale car: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स बाजार में बजट गाड़ियां ऑफर कर ही है। कंपनी की एक ऐसी ही कार है, जो इन दिनों मिडिल क्लास की फेवरेट बनी हुई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Kia Sonet की। बीते 11 महीने में कंपनी ने इस कार की 100000 यूनिट की सेल की है। आइए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Kia Sonet में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन
Kia Sonet 5 सीटर कार है, यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन 1197 cc, 1493 cc और 998 cc आते हैं। कंपनी अपनी इस स्मार्ट कार में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देती है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।
Kia Sonet में की कीमत कितनी?
Sonet अपने प्राइस कैप में Mahindra XUV300, Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Renault Kiger और Nissan Magnite को टक्कर देती है। किआ की यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 18.4 से लेकर 24.1 KM/L तक की हाई माइलेज देती है। Kia Sonet 5 सीटर कार है, यह कार शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
Kia Sonet में टच स्क्रीन और एलईडी
कार का टॉप मॉडल 19.57 लाख रुपये ऑन रोड में मिलता है। कंपनी अपनी इस स्मार्ट कार में एलईडी हेडलैंप, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स देती है।
Sonet में आते हैं ये धांसू फीचर्स
- 16-इंच अलॉय व्हील
- एलईडी हेडलाइट
- वेरिएंट और हाई एंड फ्रंट लुक
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
- फ्रंट पार्किंग सेंसर
- एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…