Kia की नई कार SYROS ने उड़ा दिए सबके होश, कीमत बेहद कम और फीचर्स मिलेंगे ज्यादा

Kia SYROS में ऑटो एसी का फीचर दिया गया है, ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ मिलेगी। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

Kia SYROS SUV India Launch: किआ मोटर्स अपनी सेल्टोस में एक हाई क्लास एसयूवी कार पेश करती है, अब कंपनी इसी सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च करने वाली है। सोशल मीडिया पर इसका एक फोटो वायरल हो रहा है। कंपनी की इस नई कार का नाम है Kia SYROS. कंपनी की इस धांसू कार में 2.0 लीटर का धाकड़ इंजन पावर मिलता है। ये SUV फ्रंट से दिखने में बेहद बोल्ड डिजाइन की है।

Kia SYROS SUV के फीचर्स

इस नई कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा समेत सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी की ये धाकड़ कार ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद हैं। कंपनी की ये कार प्रीमियम सेगमेंट में होगी। इसी कीमत सेल्टोस और सोनेट से ज्यादा रखी गई है। इसमें डुअल कलर ऑप्शन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

Kia SYROS SUV का स्पेसिफिकेशन

इसमें रियर सीट पर ज्यादा कम्फर्ट के लिए ज्यादा लेग स्पेस रखा गया है। बताया जा रहा है कि ये सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी से बड़ी होगी। कार में बड़ी एलईडी लाइट दी गई हैं। ये कार 15 से 20 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर ऑफर की जा सकती है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। इस धाकड़ कार में पेट्रोल इंजन मिलेगा।

Kia SYROS SUV में अलॉय व्हील 

Kia SYROS में ऑटो एसी का फीचर दिया गया है, ये कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ मिलेगी। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। ये पांच सीट कार होगी, जिसमें बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार कें ब्राइट कलर ऑप्शन मिलेंगे। कार में डुअल कलर इंटीरियर का ऑप्शन मिलेगा। ये धाकड़ कार अलॉय व्हील के साथ मिलेगी।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles