Kia Cars : किआ मोटर्स की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है । इस साल में जनवरी से जून तक किआ की सोनेट कार अपनी कंपनी की दूसरे कार जैसे किआ सेल्टोस , किआ ई वी 6 और किया कैरेंस से भी ज्यादा बिकी है । इसी वजह से कंपनी किआ सोनेट की सेल को देखते हुए कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है । किआ सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को रोड पे टेस्टिंग करते हुए देखा गया है । माना जा रहा है किआ सोनेट फेसलिफ्ट को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा । सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल आने से कार की सेल्स ओर भी बढ़ सकती है ।
किआ सोनेट इंजन , पॉवर और टॉर्क
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में कंपनी नया पावरट्रेन इंजन दे सकती है । इसमें नया 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा , जो की 82 bhp की पॉवर जनरेट करेगा । वही इस में 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है । जो की 120 bhp की पॉवर जनरेट करता है और इस में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है । जो को 100 hp की पॉवर और 240 का NM टॉर्क जनरेट करता है।
किआ सोनेट में ट्रांसमिशन
किआ सोनेट पेट्रोल में 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन , 6 स्पीड में imt और 7 स्पीड में DCT ट्रांसमिशन मिलता है । वही इसके डीजल इंजन में 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और imt ट्रांसमिशन मिलता है।
किआ सोनेट में फीचर्स
किआ सोनेट में फीचर्स की बात करे तो एंड्रॉयड ऑटो , एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी में 8 इंच का इंफिटेनमेंट सिस्टम मिलता है । किआ ने सोनेट में रिमोट फंशन भी दिया है , इस फंक्शन की यह खासियत है की कार को रिमोट से भी चालू कर सकते है। इस के साथ कार में क्रूज कंट्रोल , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट का फंक्शन भी दिया है । वही इस में रियर साइड में AC वेंट्स , सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए है ।
किआ सोनेट की कीमत
किआ सोनेट शुरुआती कीमत 7.79 लाख रूपए से 14.89 लाख रूपए तक है । जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है । यह कार अपने सेगमेंट में टाटा की नेक्सोन , ह्युंडई की वेन्यू , महिंद्रा की एक्सयूवी 300 , रेनॉल्ट की काइगर और डैटसन की मैग्नाइट जैसे कारो से कंपीट करती है ।
(ये आर्टिकल विधान न्यूज में इंटर्नशिप कर रहे अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।