बहुत ही सस्ती ईएमआई में KTM Duke 125 खरीदें, जानें पूरा फाइनेंस प्लान

KTM Duke 125: केटीएम की KTM Duke 125 क्रूजर Bike शानदार लुक और डिजाइन के साथ साथ खास फीचर के साथ इतने रुपए में खरीदें.

KTM Duke 125 : बाइक्स का क्रेज लोगों के दिलों पर सिर चढ़ के बोल रहा है. खासकर युवाओं को ऐसी बाइक का क्रेज जगा हुआ है जो दिखने में एकदम झन्नाट हो और लुक के अंदर एकदम खूबसूरत हो.

अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहा है जो सबके दिलों की धड़कनों को बढ़ा दें तो आज के समय के भारत के ऑटो बाजार के अंदर फर्राटे भर रही है केटीएम की KTM Duke 125 Bike इसमें आपको क्या कुछ खास मिलेगा और कितनी इसकी कीमत होगी चलिए जानें पूरे विस्तार से.

KTM Duke 125 के सभी फीचर्स और फंक्शन की जानकारी

सभी इसके अंदर मिलने वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन जान लिजिए. इसमें आपको फॉग लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.

KTM Duke 125 का तगड़ा इंजन

इंजन की जानकारी भी आपको बता देते है. इंजन इसका आपको 124.7cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 9250 rpm पर 14.5 Ps की पावर और 8000 rpm पर 12 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा इसमें आपको सिंगल-चैनल ABS और WP अप-साइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन भी दिया गया है. इसके अलावा इसके अगर मायलेज की जानकारी दें तो आपको इसमें 40 kmpl का माइलेज मिलेगा.

कीमत और फाइनेंस की जानकारी

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 1.79 लाख रुपये पढ़ती है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. इसके बाद भी अगर आपको यह कीमत ज्यादा लग रही है तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर आराम से ले सकते है किस्तों पर.

अगर आप इसको फाइनेंस पर ले रहे है तो आपको इसके लिए 10 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करना है. इसके अलावा बैंक द्वारा जो बैंक लिया गया है वो पूरे तीन साल तक के लिए है जिसमे आपको हर महीने 5895 रुपये EMI के तौर पर देने है.

Hyundai Creta का अच्छी कंडीशन वाला यूज्ड मॉडल कुल 4.69 लाख रुपए में खरीदें

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles