भौकाल काट रही KTM Duke Bike जानिए फीचर्स और बेहतरीन इंजन

KTM Duke: केटीएम का KTM Duke मॉडल तुफानी फीचर्स और बेहतरीन फंक्शन के साथ इतने रूपये में घर लाएं, जानें डिटेल.

KTM Duke : तगड़ी और सुपर कूल बाइक आजकल ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर लॉन्च होकर तबाही मचा रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की सोच रहे है तो अब मार्केट में पेश है केटीएम की KTM Duke Bike

केटीएम की KTM Duke Bike बॉडी के डिजाइन में एकदम किलर और स्पेसिफिकेशन के मामले में एकदम कड़क और तूफानी है. अगर आप इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग में है लेकिन बजट की वजह से इसको नहीं ले पा रहे है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप इसको फाइनेंस पर लेकर कुछ ही पैसे की डाउन पेमेंट के साथ ही खरीद सकते है. लेकिन लेने से पहले जान लिजिए इसकी पूरी जानकारी.

KTM Duke Engine Info

इंजन की सारी डिटेल्स भी जान लिजिए. इसके अंदर आपको तगड़ा इंजन मिलेगा. जो की 390 की परफॉर्मेंस देगा. आपको इसमें 398.63 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 46 Ps की अधिकतर पावर और 39 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके अलावा इसके अंदर आपको 28.9 किलोमीटर की माइलेज मिलेगा.

KTM Duke Price

कीमत की जानकारी भी जान लिजिए कीमत इसकी 3.11 लाख रुपए से शुरू है, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. जो ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. लेकिन अगर इस बाइक को सस्ते में लेकर अपने घर ले जाना चाहते है तो आप इसका यूज मॉडल अच्छी कंडीशन में खरीद सकते है. इसके अकृषित ऑफर ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है जिसपर आपको अच्छी छूट दी जा रही है.

आकर्षित ऑफर का लाभ अगर आप भी लेना चाहते है तो पहला ऑफर आपको दिया जा रहा है ऑनलाइन वेबसाइट www.bikedekho.com पर. यहां आपको 2016 मॉडल लिस्ट मिलेगा जिसको आप केवल 55 हजार में खरीद सकते है. बाइक बहुत ही कम चली हुई है जो एकदम अच्छी कंडीशन में है बिका किसी स्क्रेच के आपको यह मिल रही है.

Maruti Suzuki Ertiga का झक्कास लुक और आधुनिक इंजन दे रहा सबको मात, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles