KTM RC 200: इन दिनों युवा वर्ग क्रूजर बाइक के साथ साथ स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड ज्यादातर कर रहे है. सभी लोग ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है जो एकदम फर्राटेदार हो और इंजन के मामले में एकदम तगड़ी.
अगर आप भी ऐसी बाइक लेने की सोच रहे है, तो इस लिस्ट में केटीएम की बाइक सबसे पहले आती है.
KTM की KTM RC 200 Bike इन दिनों लोग काफ़ी पसंद कर रहे है. इस बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अपको इसके अंदर न्यू और डिजिटल दिए जाते है. वहीं इसका इंजन भी एकदान धांसू दिया है जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर जेनरेट कर के अच्छी पावर देने में सक्षम रहने वाला है. और क्या इसमें अपको खास मिलेगा आइए जानते है इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से. इसकी कीमत भी जानते है नीचे इस आर्टिकल में.
KTM RC 200 की कीमत
कीमत की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें, कीमत इसकी आपको शो रूम पर 1.88 लख रुपए से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. लेकिन अगर इसका न्यू मॉडल नहीं लेना चाहते, तो आप इसका ऑनलाइन वेबसाइट से अच्छी कंडीशन वाला सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में खरीद सकते है.
यहां से खरीदें केटीएम बाइक सस्ते में
सबसे पहला मॉडल अपको यहां दिया जा रहा है जो की www.carandbike.com पर लिस्ट है. यहां आपको यह बाइक मिलेगी मात्र ₹25000 में, जो की 2017 KTM RC 200 ABS यह केटीएम स्पोर्ट्स बाइक का मॉडल है. यह बाइक केवल और के केवल मात्र 15,000 Kms चल चुकी है.
इसके अलावा एक और मॉडल लिस्ट है जो 30 हजार रुपए में लिस्ट किया गया है. इसका अपको 2018मॉडल लिस्ट मिलेगा जो की आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर लिस्ट मिलने वाला है. ये मॉडल आपको एकदम शानदार और गुड लुक में दिया है. जिसकी कंडीशन एकदम अच्छी है.
TVS Raider Bike धांसू इंजन और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ खरीदें, जानें डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे