Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर की मची धूम, 127KM की रेंज के साथ उड़ा गर्दा

Lambretta Elettra: बहुत जल्दी भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर दस्तक देने वाला है जबरदस्त तगड़ी रेंज के साथ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसकी कीमत और फीचर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के पसीने निकल देंगे.

Lambretta Elettra: महंगाई की मार हर किसी को पढ़ रही है. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम सभी को चुभ रहे है. इसी सबको देखते हुए अपने बजट के हिसाब से लोग अब ऑटो बाजार से इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की ही प्लानिंग बना रहे हैं. एक सर्वे के अनुसार माना जाए तो ग्राहकों का मन पेट्रोल वाले स्कूटर को छोड़ अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ रुख करता हुआ देखा जा रहा है. इसी सबको देखते हुए टू व्हीलर स्कूटर कंपनियां अपने पेट्रोल वाले स्कूटर छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है.

हालांकि कई सारी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर ग्राहकों के दिलों पर राज कर लिया है. जो अच्छा रिस्पांस सेल्स के मामले में देते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचाने के लिए बहुत जल्द दस्तक देने वाला है.

इस खबर में हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उस स्कूटर को जानी मानी बहुत बड़ी ऑटो कंपनी लैंब्रेटा ने लॉन्च करने के फैसला किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Lambretta Elettra Electric Scooter. इस स्कूटर की खासियत और इसकी रेंज कैसी होने वाली है आइए जानें पूरे विस्तार से.

Lambretta Elettra All Features Details

सबसे पहले आपको Upcoming लैंब्रेटा एलेट्रा ई-स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर्स की जानकारी दे देते है. इसमें अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, डीआरएल के साथ हेक्सागोनल एलईडी हेंडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर आपको मिलेंगे.

Lambretta Elettra Battery And Power Genrate

बैटरी की अगर बात करें तो पहले इसकी स्पीड की डिटेल्स देते है. इसमें अपको अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा की मिलने वाली है. वहीं बैटरी के मामले में इसके अंदर आपको 4.6 केवीएच बैटरी पैक दिया जा रहा है. साथ ही बता दें इसको इके मोड करने पर आपको इससे 127 किमी तक का सफर तय कर सकते है.

Lambretta Elettra Launch Date In India

लैंब्रेटा इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च डेट की अगर जानकारी दे तो आपको बता दें बहुत ही जल्द यह स्कूटर भारत ऑटो बाजार के अंदर लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च डेट तय नहीं की गई है.

Honda Activa स्कूटर पर मची लूट, मात्र 20,000 में हो रही धड़ाधड़ बिक्री

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles