Home ऑटो ओ तेरी…, हो गई मौज, महज 59999 रुपये में मिल रहा 117...

ओ तेरी…, हो गई मौज, महज 59999 रुपये में मिल रहा 117 किलोमीटर चलने वाला EV Scooter

Lectrix EV NDuro में टी बैटरी पैक में 5 इंच का कलर्ड डिस्प्ले और बड़े बैटरी पैक में TFT स्क्रीन दी गई है। बाजार में ये स्कूटर Honda Activa e और TVS iQube को टक्कर दे रहा है।

Lectrix EV NDuro: बाजार में इन दिनों ईवी स्कूटरों की धूम है, लोग कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों को घर के लिए खरीद रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया स्कूटर आया है Lectrix EV NDuro, यह स्टाइलिश स्कूटर सिंगल चार्ज पर करीब 117 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है और कंपनी इसमें एलईडी लाइट ऑफर कर रही है।

Lectrix EV NDuro में दो बैटरी पैक मिलेंगे

जानकारी के अनुसार इस ईवी स्कूटर में 2.3 kwh बैटरी पैक आता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये है। लेकिन अगर इसे बैटरी एज ए सर्विस पर खरीदा जाएगा तो इसकी 59,999 रुपए होगी। ऐसे में आपको बैटरी के लिए अलग से पेमेंट करनी होगी। यहां बता दें कि इसके अलावा कंपनी ज्यादा रेंज के लिए 3 kwh बैटरी पैक की कीमत 99,999 का मॉडल भी ऑफर करती है।

Lectrix EV NDuro में की रेंज 

Lectrix EV NDuro में 2.3 kwh और 3 kwh का बैटरी पैक मिलता है। 2.3 kwh बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 90 किमी की रेंज देता है जबकि 3 kwh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 117 किमी की रेंज देता है। ज्यादा सामान रखने के लिए इस स्कूटर में 42 लीटर का बड़ा बूटस्पेस मिलता है। कंपनी इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील ऑफर कर रही है।

Lectrix EV NDuro में में एलईडी डिस्प्ले

Lectrix EV NDuro में टी बैटरी पैक में 5 इंच का कलर्ड डिस्प्ले और बड़े बैटरी पैक में TFT स्क्रीन दी गई है। बाजार में ये स्कूटर Honda Activa e और TVS iQube को टक्कर दे रहा है। कंपनी 15 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू करेगी और 2 फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन पावर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version