Home ऑटो खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला...

खेती की लागत अब होगी कम, आ गया सीएनजी से चलने वाला नया ट्रैक्टर

Mahendra cng tractor में कंपनी 50 हॉर्स पावर की हाई पावर मिलने का दावा कर रही है। इसमें बड़े टायर दिए गए हैं।

Mahendra cng tractor: खेती में अब मुनाफा नहीं रहा, इसमें लागत और मेहनत दोनों ज्यादा है, आपने अक्सर ये बातें सुनी होंगी। लेकिन अब खेती की लागत कम होगी। महिंद्रा ने नया सीएनजी से चलने वाला ट्रैक्टर लॉन्च किया है। जिसकी रनिंग कॉस्ट डीजल या पेट्रोल के ट्रैक्टर से बेहद कम है। इस नए ट्रैक्टर का नाम है Mahendra YUVO TECH+ 575 है।

Mahendra cng tractor में कितनी सीएनजी आती है

जानकारी के अनुसार इस नए ट्रैक्टर में कंपनी ने सीएनजी के 4 सिलेंडर दिए हैं, जिनमें कुल करीब 22 किलोग्राम सीएनजी आ जाएगी। कंपनी का ऐसा दावा है कि एक बार फुल करवाने पर ये ट्रैक्टर करीब पांच घंटे तक चलेगा। यहां बता दें कि कंपनियां इलेक्ट्रिक से चलने वाले ट्रैक्टर पर भी काम कर रही है। वहीं, बीते दिनों इंटरनेट पर यूरिन से चलने वाला ट्रैक्टर भी चर्चा में था।

Mahendra cng tractor में हैवी सस्पेंशन पावर

जानकारी के अनुसार सीएनजी के ट्रैक्टर से जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है सीएनजी से चलने वाला साइलेंट ट्रैक्टर होगा। इससे देश में छोटे किसानों को फायदा मिलेगा। इसके रख-रखाव पर कम खर्च आएगा। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर है, जो मिट्टी और उबड़ खाबड़ रास्तों पर हाई परफॉमेंस देता है।

Mahendra cng tractor के फीचर्स 

Mahendra cng tractor में कंपनी 50 हॉर्स पावर की हाई पावर मिलने का दावा कर रही है। इसमें बड़े टायर दिए गए हैं। इसमें हाई बैटरी पावर के साथ तेज रोशनी के लिए बड़े बल्ब हैं, जिससे रात में इसे चलाने में आसानी होगी। इसमें हाई एंड सीट है, जिससे कम हाइट वाले भी इसे आसानी से चला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version