Mahindra Bolero: मर्सिडीज की गाड़ियों के सब दिवाने हैं, लेकिन इनकी महंगी कीमत होने के चलते मिडिल क्लास लोग मर्सिडीज की गाड़ियां खरीद नही पाते। बाजार में महिंद्रा की एक एसयूवी कार है, जो मर्सिडीज को टक्कर देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Mahindra Bolero की।
Mahindra Bolero की कीमत
इस कार में 1.5 लीटर हाई पावर डीजल इंजन मिलता है। कार में रियर वॉशर और वाइपर दिया गया है। कंपनी में तीन वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार का बेस मॉडल 12.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रहा है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 13.71 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 16.5 kmpl की हाई माइलेज निकलती है।
Mahindra Bolero का बड़ा बूट स्पेस
Mahindra Bolero जबरदस्त सस्पेंशन पावर के साथ आती है। इसमें 15 इंच के टायर साइज के साथ आती है। कार में 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई पिकअप देने में सपोर्ट करता है। यह 7 Seater कार है। Mahindra Bolero में 690 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
Mahindra Bolero जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
Mahindra Bolero में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। ये कार बड़े टायर साइज और 12V का चार्जिंग पोर्ट मिलती है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। महिंद्रा की इस कार में ड्राइवर केबिन में एसी और पावर विंडो का फीचर दिया गया है। वहीं, Mercedes-Benz G-Class की बात करें तो उसमें 2925 cc और 3982 cc दो इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं। इस कार का बेस मॉडल 3.14 लाख रुपये ऑन रोड मिलतरा है।
ये भी पढ़ें: 32 की माइलेज, 135kmph की टॉप स्पीड, Hero की इस बाइक की कीमत बस इतनी सी
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।