Mahindra Bolero: दोस्तों इंडियन ऑटो बाजार के फोर व्हीलर क्षेत्र में महिंद्रा की गाड़ियां जानदार और पावरफुल बॉडी के तौर पर जानी और पहचानी जाती है. महिंद्रा का हर एक मॉडल युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों के दिल पर भी छाया रहता है. इसका जानदार इंजन और कंफर्टेबल सेट सभी को अपना दीवाना कर देती हैं.
तो अगर आप भी कोई महिंद्रा की गाड़ी लेने की सोच रहे हैं. तो दोस्तों आपको बता दे महिंद्रा कंपनी की तरफ से ग्राहकों के लिए दी गई है बड़े खुशखबरी. इन दोनों महिंद्रा अपने कुछ मॉडल पर बेहतरीन छूट दे रहा है. जिसके तहत आप लाखों रुपए की रकम बचाकर इन गाड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं. तो आइए पूरे विस्तार से नीचे इस खबर में जानते हैं कि कौनसे मॉडल पर महिंद्रा कितनी छूट दे रहा है.
Mahindra Bolero Neo
आपको बता दे भारी भरकम छूट के साथ महिंद्रा अपने महिंद्र बोलोरो नियो मॉडल पर छूट दे रहा है. अगर आप इस गाड़ी को इसी महीने यानी कि फरवरी में खरीदने हैं तो आपको पूरा कैश अमाउंट पर काफी भारी भरकम छूट मिल जाएगा. इसके अलावा पूरी नकद पेमेंट करने पर एक्सचेंज लाभ, कॉर्पोरेट छूट, भी दी जायेगी. जिसके बाद आपको लगभग इस गाड़ी पर लाखों की बचत होगी.
Mahindra Bolero
वहीं अगर आप महिंद्रा बोलेरो का 2023 मॉडल एसयूवी टॉप-टियर बी6 (ओ) ट्रिम में लेंगे तो आपको कंपनी देगी इसपर पूरे 98 हजार रुपये तक की छूट. इसके अलावा इसके बोलेरो B4, B6 और B6 (O) मॉडल के MY2024 पर आपको करीब इसी महीने 61 हजार तक की छूट मिल जाएगी. यह छूट सारे पैसे एक साथ देने पर ही मिलेगी.
Mahindra Marazzo
अगली गाड़ी आती है महिंद्रा की Mahindra Marazzo अगर आप इसका MPV का तीन वेरिएंट लेंगे तो आपको इसके MY2023 वेरिएंट M2, M4+ और M6+ पर करीब करीब 93,200 रुपये तक की छूट आराम से मिलेगी.
Offer: सेकंड हैंड Maruti WagnoR ऑनलाइन वेबसाइट OLX से इतनी कीमत में खरीदें, जानें डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे