
Mahindra New EV: इंडियन कार बाजार में धीरे-धीरे ही सही इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है।ईवी गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशन कम जरूर हैं लेकिन इनकी बिक्री में कमी नहीं आ रही। ऐसे में महिंद्रा अपनी दो नई ईवी कार लेकर आया है। बताया जा रहा है कि 26 नवंबर को ये दोनों कार लॉन्च होंगी। इन दोनों नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एडवांस फीचर्स और सेफ्टी मिलेगी।
दो ईवी कार लॉन्च करने जा रहा महिंद्रा
बता दें हाल ही में महिंद्रा की इन दोनों गाड़ियों की कुछ फोटो लीक हुई हैं। इनमें ये दोनों गाड़ियां फ्यूचरिस्टिक लुक देती हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी दो ईवी कार XEV 9e और BE 6e लॉन्च करेगा। ये धाकड़ गाड़ियां हाई रेंज के साथ ऑफर की जाएंगी।
चेन्नई में होने जा रहा इवेंट
बता दें कंपनी का 26 नवंबर को चेन्नई में ‘अनलिमिट इंडिया’ नाम से इवेंट है। इस इवेंट में ये दोनों नई गाड़ियां XEV और BE पेश की जाएंगी। दोनों इलेक्ट्रिक ब्रैंड्स अपने नए इनग्लो प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होंगी। इन गाड़ियों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और अलॉय व्हील मिलेंगे।
लग्जरी और किफायती कीमत
इन दोनों कारों की सेफ्टी पर पूरा फोकस रहने वाला है। BE 6e और XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें बैटरी की पोजिशन का खास ख्याल रखा गया है और दोनों ही एसयूवी में बड़ा बूट स्पेस दिया जा सकता है यह हाई-टेक प्लेटफ़ॉर्म और मल्टी-सेंसरी ड्राइविंग इक्सपीरियंस भी ऑफर करता है।
महिंद्रा XEV 9e, एक लग्ज़री और प्रीमियम इक्सपीरियंस देने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में आएगी, जबकि BE 6e को उसके बोल्ड और हाई परफ़ॉर्मेंस के तौर पर उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट